मशरक की खबरें :  पोल गाड़ने के विवाद में मारपीट, 9 घायल

मशरक की खबरें :  पोल गाड़ने के विवाद में मारपीट, 9 घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में बिजली के लिए लगाएं जा रहें पोल को गाड़ने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना हो गई जिसमें दोनों तरफ से 9 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर 1 शख्स को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घायलों में मुनेश्वरी देवी,गीता देवी,रामकली देवी,ओम प्रकाश यादव,बदन राय, सुमित कुमार,धीरज कुमार और सूरज कुमार, गुड्डी कुमारी शामिल हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों ने बताया कि गांव में बिजली का पोल लगाया जा रहा है उसी को लेकर विवाद हुआ जिसमें मारपीट हो गई । जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक के सेरूकहा हनुमान मंदिर में चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव अवस्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की हैं। मामले में बताया गया है अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में ताला तोड़ अंदर से बैट्री इन्भटर,साउस सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी कर ली गई है जिसकी कीमत 60 हजार के करीब है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी की घटना हुई है।

 

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का दवा खाकर और खिलाकर हुई शुरुआत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

10 फरवरी से शुरू हो रहें फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दवा खाकर और लोगों को खिलाकर की। इस दौरान प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी।आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की टीम बनाई गई हैं। जो घर घर जाकर लोगों को और सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है लाइलाज भी है।

अगर किसी को हो गई तो यह ठीक नहीं होती है। इसमें व्यक्ति को आजीवन दिव्यांगता के साथ जीना पड़ता है।इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है। वहीं डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मर जाते हैं। मौके पर चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी,स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : 5 किलोमीटर पीछा कर चोरी की बाईक संग एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया

सीवान के सत्यम होटल में हुआ Luminous/RR signature फैन & लाईट का डीलर मीट

बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

8 महीने से लापता है बिहार का यह शिक्षक, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका; DIG ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!