मशरक की खबरें : बिजली के शार्ट सर्किट से लगीं आग बाइक समेत अन्य सामान जलें
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के खजुरी गांव के वार्ड -13 में उच्च क्षमता के तार से शार्ट सर्किट से चिंगारी से नीचे खरपतवार में आग लग गई। आग की चपेट में देखते ही देखते मकान में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते मकान को जला दिया।
जिसमें रखा कपड़ा,खाने का सामान, बिछावन और बाइक जल गयी। अग्निकांड पीड़ित खजुरी गांव निवासी रौशन कुमार महंतों पिता बृजकिशोर महंतों हैं। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे खजुरी मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया।
अग्निकांड पीड़ित 10 परिवारों को सीओ ने सौंपा मुवाअजा चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग गांवों में 10 अग्निकांड पीड़ितों को सीओ सुमंत कुमार ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा का चेक सौंपा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, अंचल नाजिर मिथलेश कुमार, बहरौली कर्मचारी अविनाश कुमार,उप सरपंच जयकिशोर प्रसाद, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ओझा समेत अन्य मौजूद रहें। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र के बहरौली,डुमरसन मे विभिन्न कारणों से आग लगने से 10 लोगों का मकान जल गया था जिसमें सभी पीड़ित परिवार को 12 -12 हजार रुपए का चेक मुवाअजा के रूप में दिया गया।
चार घर और खेत व बांसवाड़ी में आग लगने से लाखों रूपए संपति जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के खजुरी गांव के वार्ड -13 में उच्च क्षमता के तार से शार्ट सर्किट से चिंगारी से नीचे खरपतवार में आग लग गई। आग की चपेट में देखते ही देखते मकान में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते मकान को जला दिया जिसमें रखा कपड़ा,खाने का सामान, बिछावन और बाइक जल गयी।
अग्निकांड पीड़ित खजुरी गांव निवासी रौशन कुमार महंतों पिता बृजकिशोर महंतों हैं। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं सोनौली गांव में वार्ड -4 में भी ममता देवी पति सुधीर भगत के करकटनुमा मकान में आग लग गई। आग से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। धरमासती गांव में चूल्हे से निकली राख से उड़ी चिंगारी से जंगलों में आग लग गई आग ने देखते ही देखते धरमासती गांव निवासी ओमप्रकाश राय और वकील राय की फूसनुमा पलानी जलाकर राख कर दी। वहीं बहरौली नहर के पास जंगल और बांसवाड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े
बिहार में केके पाठक ने जिलों के DEO-DPO का रोका वेतन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
इजरायल के लिए अब साथ में लड़ेंगे हमास और फतह?
सासाराम में तेज हवा के कारण राइस मिल की चिमनी गिरी