मशरक की खबरें :   जलाभिषेक करने जा रहे दो बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन  लोग घायल

मशरक की खबरें :   जलाभिषेक करने जा रहे दो बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन  लोग घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के नवादा गांव में सोमवार की सुबह शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें आधा दर्जन शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दो को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घायल सेमरी गांव निवासी बरज सिंह का 65 वर्षीय पुत्र सत्यदेव सिंह, सत्यदेव सिंह की 60 वर्षीय पत्नी बिन्दु देवी और डुमरसन गांव निवासी अरुण प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार , अरूण प्रसाद की 42 वर्षीय पत्नी बेबी देवी हैं।

मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि वे घर से मशरक बाजार आ रहें थें कि देखा कि नवादा गांव में दो बाइक की टक्कर हो गई है और घायल सड़क पर घायल पड़े हैं जिन्हें इलाज के लिए गाड़ी में लाद इलाज के लिए सीएचसी मशरक में लाए।  मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी है। वहीं चैनपुर चमरिया गांव निवासी चंदन कुमार जो फेरी करने का कार्य करता है। वहीं बाइक से फेरी करने जा रहा था कि बाइक पर नीलगाय कूद पड़ी और वह घायल हो गया।

 

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। वहीं शादी से इंकार करने पर युवती ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक यौन शोषण किया,जब शादी करने का दबाब देने लगीं तो वह छपरा ले गया एक सप्ताह तक यहां वहां रखा और बोला कि घर वालों से बात कर शादी कर लेंगे और घर पहुंचा दिया। जब शादी करने की बात पर उसके दरवाजे पर गयी तो घर के सभी गाली ग्लौज करने लगें और मारपीट पर उतारू हो गए। थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।

 

आपसी विवाद में मारपीट में 4 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के निकुंभ सेमरी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में 4 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के निकुंभ सेमरी गांव निवासी प्रभु राय का दो पुत्र 23 वर्षीय विशाल कुमार और 18 वर्षीय छोटू कुमार और दूसरे पक्ष से जगदीश सिंह का 50 वर्षीय पत्नी लालसा देवी और 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में बताया गया कि एक तरफ से मोबाइल चोरी का आरोप तो दूसरे तरफ से रास्ते में लड़की रोक मोबाइल नम्बर मागने का विवाद बताया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

 

ड्यूटी पर देर से आने वाले  कर्मचारियों पर प्रभारी ने दिखाई सख्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक (सारण) सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। वहीं समुचित स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध कराई जा रही है। पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही और समय से नहीं आने से व्यवस्था लचर बनी हुई है। इसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने सोमवार को प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब, पर्ची काउंटर, वार्ड रुम,लेबर रूम की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी समय से लेट और बिना ड्रेस में पाएं गये,जिस पर उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि यदि सभी अपने कार्यशैली और कार्य की व्यवस्था में सुधार नहीं लाते हैं तों उन पर कारवाई के लिए जिला को रिपोर्ट की जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि सभी जहां जिनकी ड्यूटी हैं वहां ही रहें और ड्रेस में रहकर बेहतर कार्य करे।

 

दहेज़ में दो लाख नगदी की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में सोमवार को दहेज़ में नगदी की मांग को लेकर विवाहिता महिला से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया। विवाहिता मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव निवासी कन्हैया साह की पुत्री प्रियंका कुमारी हैं। इलाज के बाद विवाहिता को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि घायल प्रियंका की शादी पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी विनय साह पिता भरत साह से की गयी हैं वहीं दहेज में दो लाख रुपए नगदी मांग को लेकर मारपीट और प्रतारित की जाती है उसी में सोमवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वहीं पानापुर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।

यह भी पढ़े

पूर्व मुखिया  बीरेंद्र सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सिसवन की खबरें : बाबा महेंद्र नाथ धाम लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलााभिषेक

युवक ने सरयु की तेज धारा में छलाँग लगाई, गहरे पानी में डूबा

सहारा इंडिया वालों को मिली खुशखबरी अब 5 लाख रुपए तक करो क्लेम, ऐसे मिलेगा पैसा

देश में मुसलमान सबसे गरीब, मुस्लिम महिलाएं सबसे ज्यादा वंचित- असदुद्दीन ओवैसी

दो बच्चियों का अपहरण करने वाले महिला समेत तीन धराए

सीवान में दिनदहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट का चौबीस घंटा हुए व्‍यतीत, नहीं मिला सुराग

बिहार में   मालखाने से शराब चोरी करते  पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये  जेल

मुजफ्फरपुर में डीजे बंद करने पर हंगामा, आक्रोशित स्वयंसेवकों ने शिविर कराया बंद

Leave a Reply

error: Content is protected !!