मशरक की खबरें :  गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ओपीडी में 150 बीमार पहुंचे

 

मशरक की खबरें :  गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ओपीडी में 150 बीमार पहुंचे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लू लगने से बीमार धरमासती मस्जिद के मौलवी सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मारक, सारण (बिहार):

बढ़ती गर्मी और लगातार पर रहें तेज धूप से हीट स्ट्रोक से मशरक के सरकारी अस्पताल में हीट स्ट्रोक,डायरिया, उल्टी दस्त, डिहाइड्रेशन और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में 150 मरीजों ने पहुंच इलाज कराया। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा मरीज लू, बुखार,पेट दर्द और दस्त के थें।

वहीं हीट स्ट्रोक के शिकार धरमासती मस्जिद के मौलवी दरभंगा जिले के भालपति गांव के शमशाद बेग को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि ओपीडी में लगभग 130 मरीज पहुंचे जिनका इलाज किया गया।

दो दर्जन से ज्यादा मरीजों में गर्मी की वजह से लू और आंखों में खुजली और जलन के लक्षण दिखाई दिए। जिन्हें आवश्यक उपचार, दवाएं और उचित सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि सीएचसी मशरक में हीट स्ट्रोक या लू लगने के लिए एयरकंडीशन से लैश बेड तैयार किए गए हैं वहीं ओपीडी में आए मरीजों के लिए बड़ा कूलर भी लगाया गया है,वही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध है।

 

उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि घर से बाहर का तैलीय , मसालेदार खाना न खाएं। सुबह 11 बजे से दोपहर के चार बजे तक बाहर निकलने से बचें। जरूरी हो तो छाता लेकर निकलें। सिर पर कैप लगाएं। पानी का खूब सेवन करें। थकावट और बेहोश होने की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क जरूर करें। ओआरएस का पैकेट घर में जरूर रखें। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। वहीं आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे जरूर लगाएं।

 

मशरक के अलग-अलग गांवों में मारपीट में दो दर्जन घायल , पुलिस जांच में जुटी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मारक, सारण (बिहार):

मशरक के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट में दो दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी मशरक में इलाज हुआ। चरिहारा गांव में सरिता देवी पति विनय सहनी,बबिता देवी पति महेश सहनी घायल हो गए। वहीं सिउरी गांव में नगदी दिए गए 30 हजार मागने को लेकर मारपीट में कोरानुदीन पिता जान मोहम्मद,जान मोहम्मद पिता स्व समतुल मिया, कमरूद्दीन पिता जान मोहम्मद घायल हो गए। और चांद बरवा गांव में आपसी विवाद में बिनोद कुमार सिंह पिता केदारनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

चैनपुर गांव में जमीनी विवाद में अशोक ठाकुर पिता स्व सुदामा ठाकुर , राजेश ठाकुर पिता स्व सुदामा ठाकुर घायल हो गए। घायल ने बताया कि पलानी का एक हिस्सा को लेकर विवाद में मारपीट हो गई।गंडामण गांव में मारपीट में सलिता देवी पति विजय राम, रोहित कुमार पिता कृष्णा राम, ज्योति कुमारी पिता कृष्णा राम,राजन कुमार पिता कृष्णा राम, श्री कांत राम पिता केदार राम,सविता देवी पति श्री कांत राम घायल हो गए।

 

चरिहारा गांव में रात्रि में ही जमीन पर कब्जा करने के नियत से पीलर गाड़ने के दौरान मारपीट में छोटे लाल साह पिता दहारी साह,दहारी साह पिता जग्गू साह, रामचन्द्र साह पिता स्व नेबाली साह,मीरा कुंवर पति स्व भोला साह,अशोक साह पिता स्व केश्वर साह, रंजू कुमारी पिता रामायण साह, संतोष कुमार पिता अशर्फी साह,संजीत कुमार पिता असर्फी साह, अशर्फी साह पिता मंगनी साह घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

यह भी पढ़े

हाजीपुर में अपराध को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश, चीनी कारोबारी को लूटने की बना रहे थे योजना

आसमान से बरस रही है आग, सुस्त पड़ा गया है मानसून

देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश  हुआ गिरफ्तार

टेबल पर  असलहे रख  खाना खाते  डाली तस्‍वीर, कब होंगे गिरफ्तार?

कैसे बढ़ रही है संघ और भाजपा की दूरियां ?

आम चुनाव में छात्र युवाओं का जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ, शिक्षा–रोज़गार के सवालों को हल करे सरकार: आइसा

आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील

 सिधवलिया की खबरें :  मारपीट में चार व्यक्ति घायल

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!