मशरक की खबरें : रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक और हाईवा की जोरदार टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक महाराजगंज रेल खंड पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक और हाईवा की मंगलवार की शाम जोरदार की टक्कर में एक शख्स घायल हो गए। घायलों में पश्चिम चम्पारण के बेतिया के लौड़िया निवासी ललन यादव का 18 वर्षीय मुकेश कुमार हैं।
घटना के बारे में बताया गया कि एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर डुमरसन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक और मशरक की तरफ से जा रहें हाईवा की टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। वहीं घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
बाइक सवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बाइक दुघर्टना में घायल ,पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चरिहारा पुल के पास बाइक सवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बाइक में दुर्घटना में गंभीर हालत में इलाज के लिए महावीर चौक पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए। घायल मशरक के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शुभ नारायण सिंह शुभ हैं जो बाइक पर सवार होकर मशरक बाजार आए थे ।
जहां से बाजार कर बाइक से गांव वापस जा रहें थे कि चरिहारा पुल पर पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद पैर में गंभीर फ्रैक्चर बेहतर इलाज के लिए पटना एम्बुलेंस से ले जाया गया।
यह भी पढ़े
नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को
सिवान की खबरें : मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न