मशरक की खबरें : अरना मुसहर टोली गांव में अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के अरना मुसहर टोली गांव आग से बेघर हुए आधा दर्जन परिवारों के लोगों से मिलकर समाजसेवी बृजकिशोर सिंह ने आर्थिक सहायता दी। वहीं मुखिया अनिल ठाकुर ने सरकारी सहायता शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। रविवार को दिन के दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से में लगी आग से आधा दर्जन परिवार का आशियाना खाक हो गया। सीओ सुमंत कुमार ने अग्निकांड से पीड़ित सभी परिवारों का जायजा लिया। समाजसेवी बृजकिशोर सिंह ने बताया कि सभी परिवार को खाने का सामान और नगदी आर्थिक मदद की गयी हैं।
सरकारी सड़क को बास बल्ला से अतिक्रमण विवाद में मारपीट , आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के नेहरू टोला गांव में सरकारी पीसीसी सड़क को बास बल्ला लगाकर अतिक्रमण कर आवागमन रोकने के विवाद में मारपीट और देशी कट्टा से फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी कांड संख्या 231/24 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में नेहरू टोला गांव निवासी राजा बाबू पिता रामेश्वर ओझा ने बताया कि पड़ोसी बसंत कुमार ओझा समेत अन्य ने घर के आगे पीसीसी सीमेंट की सड़क को बास बल्ला गाड़ घेराबंदी कर अतिक्रमण किया जा रहा था उसी का विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जानें लगीं उसी दौरान चाकू से हमला भी किया गया। इसी बीच उसके चाचा नवल किशोर ओझा आए और बीच बचाव करने लगें तो देशी कट्टा निकाल कर हवाई फायरिंग की गयी। वहीं बास बल्ले से मारपीट की गयी जिसमें उनके चाचा प्रभुनाथ ओझा और नवल किशोर ओझा घायल हो गए।
मशरक नोनिया टोली में लगीं भीषण आग, 30 घर जले
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर नोनिया टोली गांव में सोमवार की दोपहर लगीं भीषण आग से 30 घर जलकर राख हो गये। आग लगने की खबर लगते ही सीओ सुमंत कुमार ने छपरा, मढ़ौरा, तरैया, इसुआपुर, पानापुर की फायर ब्रिगेड टीम के साथ पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, उप प्रमुख पति रणधीर राय, मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, बीडीसी पारसनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग गेहू की दवनी को चवर की तरफ गये थे और घर में महिलाए और बच्चे तेज धूप की वजह से सो रहे थे। आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया पर आग ने तेज हवा का शह लेकर विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने 30 घरो को जलाकर राख कर दिया। वहीं आग की चपेट में आने से एक पुरूष और दो महिला समेत बच्चा झुलस गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति जली है। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा।
मशरक के गोपालवाड़ी में खेतो में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में रविवार की सुबह अचानक खेतों के जंगलों में आग लग गई,आग ने देखते ही देखते गेहूं के फसलों और आवासीय परिसर की तरफ बढ़ने लगी।आग के विकराल रूप को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। मामले में आर्मी जवान संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेतों के जंगलों में आग लग गई आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया।पर यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो जान माल की बड़ी क्षति हो जाती। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीम के आने के पहले ही आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पा लिया गया।
दो दिवसीय अखण्ड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के देवरिया में जनमानस के कल्याण हेतु भैरो बाबा मन्दिर प्रांगण में सार्वजनिक दो दिवसीय अखण्ड अष्टयाम कलश शोभा यात्रा से शुरू हुई।कलश यात्रा भैरो बाबा मंदिर परिसर से आचार्य अरविन्द पाण्डेय एवं धनंजय ओझा की उपस्थति में यजमान रामचन्द्र सहनी और धर्मपत्नी शारदा देवी की मौजूदगी में सैकड़ों पीला वस्त्र धारी कन्याओं और महिलाओं के हाथ में मंत्रोच्चार के साथ पवित्र कलश दिया गया।कलश यात्रा बहरौली होते हुए प्रसिद्ध चतुर्मुखी शिव मंदिर दुमदुमा पहुँच पूजा अर्चना के बाद रामजानकी पथ होते हुए घोघारी नदी के घाट पर पहुँची जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के बाद गांव का भ्रमण करते हुए जल बोझी कर कलश यात्रा यज्ञ मण्डप पहुँची जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के बाद 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम हरेराम हरेराम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे संकीर्तन से शुभारंभ हुआ।मौके पर ग्रामीण देवीलाल सहनी, बिगू माँझी, रामाधार सहनी, शिवचरण सहनी, रविन्द्र पड़ित, शिक्षक कमलेश सहनी सहित समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
अरना मुसहर टोली में भीषण आग लगने से 5 घर जले
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पंचायत के अरना मुसहर टोली गांव में रविवार की दोपहर चूल्हे से उड़ी चिंगारी से लगीं आग से 5 घर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। अग्निकांड पीड़ित में राजकुमार राउत,तेतरी कुंवर,सोनू राउत, सुदर्शन राउत और शैल देवी शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आग चूल्हे से उड़ी चिंगारी से लगीं और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली। आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि दो करकटनुमा और 3 फूसनुमा पलानी जलकर राख हो गया है जिसमें लाखों रूपए के सामान, कागजात,खाने का सामान, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा, बिछावन,बकरी जलकर राख हो गई है। वहीं आग पर काबू पाने के बाद पानापुर, तरैया की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम
लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की बैठक
सियाचिन भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी है- राजनाथ सिंह
फैयाज-नेहा मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए कई खुलासे