मशरक की  खबरें  ः    दो पंचायत में अधिकारियों ने किया जांच , कवलपुरा में जल नल की स्थिति बदतर

मशरक की  खबरें  ः दो पंचायत में अधिकारियों ने किया जांच , कवलपुरा में जल नल की स्थिति बदतर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):


राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में गुरुवार को मशरक के कवलपुरा पंचायत में बीडीओ मो आसिफ एवम नवादा पंचायत अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेताश्री ने गहन जांच किया । कवलपुरा पंचायत के किसी भी वार्ड में सरकार के सात निश्चय एवम जल नल की स्थिति दुरुस्त नहीं मिली । कई वार्ड में राशि का उठाव करने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है । पंचायत की सड़क , आवास योजना , आंगनबाड़ी एवम पीडीएस दुकान की हालत से अधिकारी असंतुष्ट दिखे। नवादा पंचायत में जनवितरण , आंगनबाड़ी एवम मनरेगा से कराए गए कार्य में खामी पाई गई। मशरक के बंगरा पंचायत में राजस्व अधिकारी ने जांच किया उसमे गली नाली सहित अन्य योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई।

 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए मशरक प्रखंड कार्यालय में बैठक

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड की सभी 15 पंचायतों व नगर पंचायत में सामाजिक सुरक्षा के पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विकास मित्र की बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। इसके तहत प्रखंड सभागार में विकास मित्र को बुलाकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सभी विकास मित्रों को बताया कि अभी भी सभी पंचायतों में कुछ वैसे लोग हैं जिनका जीवन प्रमाणीकरण का काम नहीं हो पाया है ।वैसे लोगों की सूची सभी विकास मित्रों को उपलब्ध कराई जा रही है ।सूचीबद्ध सभी लोगों को संबंधित पंचायत के पंचायत भवन में एकत्र करके उनका जीवन प्रमाणीकरण का काम करना है ।इसके लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका अंगूठा से प्रमाणीकरण का काम नहीं हो सकता वैसे स्थिति में वैसे लोगों को एक अलग सूची बनानी है। सामाजिक सुरक्षा कार्यपालक सहायक संदीप कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है, सभी पेंशनधारियों को यह सूचना देने को विकास मित्र और सचिव से कहा गया है। उन्होंने 30 जून तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में पेंशन का नियमित भुगतान बाधित होने की बात कही। वैसे पेंशनधारी, जिनका अभी तक प्रमाणीकरण नहीं हुआ है वह कॉमन सर्विस सेंटर में भी जाकर प्रमाणीकरण करा सकते हैं या अपने संबंधित पंचायत में पंचायत सचिव, विकास मित्र के सहयोग से भी करा सकते हैं।

 

डुमरसन राजापट्टी में बस और बाइक की टक्कर,बाइक चालक घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी में मशरक महम्दपुर एस एच 90 पर गुरुवार को बस और बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों में एक युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी रविंद्र साह का 22 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई। वही एक उसी के गांव का हैं जो सुरक्षित है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक इसुआपुर से बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के साथ गांव जा रहा था कि डुमरसन राजापट्टी में बस से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे गिर पड़ा और एक गंभीर रूप से घायल हालत में मशरक थाना पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। वही थाना पुलिस ने बस और बस चालक को कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

मशरक के मदारपुर में ग्रामीण सपर्क सड़क को लोगो ने काटा

कई गांव का मदारपुर से जुड़ने की उम्मीद धूमिल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):


मदारपुर बाजार मशरक एकमा पथ से पिलखी, नवादा , कोरेराव, ब्रहामीपुर सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली एक किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क को पंचायत द्वारा मिट्टी भराई कर बाढ़ एवम बारिश से लोगो को निजात दिलाने का प्रयास भी स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से बेकार हो गया। मदारपुर गांव के असमाजिक दबंग लोगो द्वारा कई जगह सड़क की मिट्टी को काट दिया गया है । जिससे आधे दर्जन से अधिक गांव के लोगो में स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश है । मुखिया प्रतिनिधि डा जितेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों की आपसी सहमति के बाद इस सड़क पर मिट्टीकरण कराया गया किंतु गांव के सीमा के विवाद में मदारपुर के दबंग परिवार द्वारा काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मशरक सीओ एवम पुलिस को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है।

 

मशरक में एटीएम कार्ड बदल 20 हजार की फर्जी निकासी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):

 

सारण जिले मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी से गुरूवार को एटीएम की हेराफेरी कर 20 हजार रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला सामने आया है। मामले में सुरेन्द्र राय पिता फुलेना राय के अनुसार मशरक बाजार में स्टेशन रोड सेन्ट्रल बैंक के एटीएम से पैसा निकालने वह आये थे, जब उनका कार्ड काम नहीं कर रहा था तो, पास खड़े एक अज्ञात युवक द्वारा उनका कार्ड लेकर रगड़कर साफ किया गया । फिर उन्‍हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया गया । बाद में थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर बीस हजार रूपए निकासी का मैसेज आया। जिसमें बंगरा में एटीएम से बीस हजार रुपये की निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । बताते चलें कि मशरक स्टेशन रोड अवस्थित सेन्ट्रल बैंक में आये दिन किसी न किसी से हेराफेरी की जा रही है । यहां एटीएम स्नैचर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं । इस वजह से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं ।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की 56 वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):

 

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की 58 वी पुण्यतिथि मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह के द्वारा नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया गया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू जो कि आधुनिक भारत के जनक है उनका योगदान न अपितु देश की आज़ादी में बल्कि आज़ादी के बाद भी देश के चतुर्दिक विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका रहा। आज उनकी आधुनिक सोच के बदौलत ही देश सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा हैआज सभी उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालबाबू सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, प्रमोद ठाकुर, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,चंद्रमा सिंह शामिल रहे।

 

बारात से वापस घर आ रहे बाइक सवार युवक से मारपीट कर नगदी छीना

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक ‚ सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बारात से वापस घर आ रहे बाइक सवार को पहले से घात लगाकर मारपीट और रुपयों से भरा पर्स छीनने का मामला सामने आया है मामले में शुक्रवार को पीड़ित कवलपुरा गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह पिता राजकिशोर सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर बारात से घर वापस कवलपुरा आ रहा था कि बहरौली गांव में घात लगाकर दीपक कुमार, मुकेश ओझा, धनंजय ओझा के साथ तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए गर्दन से सोने का चेन, पर्स जिसमें सैंतीस सौ रुपए और दो पीस एटीएम कार्ड छीन लिए साथ ही विरोध करने पर बाइक तोड़ दिए और मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल ने थाना पुलिस को आवेदन दिया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

जेपी विवि में छात्रों की एंट्री पर रोक कुलपति महोदय की छात्रों के साथ दमनकारी नीति: अमित नयन

नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 3 लड़कों ने उसके ही फ्लैट में दिया वारदात को अंजाम; 2 गिरफ्तार

गोपालगंज मौनिया चौक  के हनुमान मंदिर में चोरों ने मचाया उत्पात ,  मूर्ति गिरा, शिखर, त्रिशूल व गेट तोड़ा

ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती  के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई  ने की छापेमारी

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!