मशरक की खबरें : श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मजदूरों से की पूछताछ, ठेकेदार पर होगा शो काज
श्रीनारद मीडया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने अस्पताल चौंक पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और उनसे पुछताछ की। मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वसिष्ठ साह ने बताया कि विभाग के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लगें सफाई मजदूरों को मिल रहीं सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनकी समस्याएं को नोट किया गया। नियमानुसार मजदूरों को सरकार द्वारा नियमानुसार मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है।
मजदूरों के द्वारा बताया गया कि उन्हें 220 रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिलती है जबकि उन्हें नियम के हिसाब से 388 रूपए मिलने चाहिए। वही मजदूरों ने बताया कि उन्हें ओवरटाइम भी नहीं दी जाती है वहीं जांच पड़ताल के दौरान कोई भी आवश्यक रजिस्टर नहीं दिखाया गया। वहीं नाबालिग के द्वारा सफाई व्यवस्था में काम करने पर उन्होंने कारवाई करने का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सफाई ठेकेदार को शो काज कर जबाब मांगा जाएगा। वहीं जबाब संतुष्ट पूर्ण नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
मशरक के बड़वाघाट में लगेगा 28 नवम्बर को गोड़धोवान मेला, तैयारी चरम पर
श्रीनारद मीडया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के बड़वाघाट गांव में घोघाड़ी नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन 28 नवम्बर को गोड़धोवान मेला लगेगा। जिसकी प्रशासनिक स्तर पर कोई भी तैयारी नहीं दिख रही है। वही शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि अरना पंचायत की तरफ से घाट पर घोघाड़ी नदी में साफ सफाई कराई गई है।
मौके पर शिक्षक नेता संतोष सिंह,बीडीसी चुनमुन बाबा समेत अन्य ने घाटों का निरीक्षण किया। गोड़धोवान मेले के बारे में मान्यता है कि भगवान श्रीराम अयोध्या से दुल्हा बनकर जब जनकपुर जा रहे थे तब यही रूके थे। तथा इसी नदी में अपना पैर धोए थे।
जहां आज भगवान श्रीराम जानकी मंदिर है। लोगों ने मान्यता के अनुसार बड़वाघाट गोड़धोआन मेला में गोड़धोने व श्रीराम जानकी मंदिर में माथा टेक पूजा-अर्चना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सब जगह का गंगा नहान और बड़वाघाट का गोड़धोवान का एक ही महत्व है।
बहरौली में जमीनी विवाद में वार्ड सदस्य घायल
श्रीनारद मीडया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली वार्ड -1 के वार्ड सदस्य पांडेय टोला गांव निवासी को जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में घायल वार्ड सदस्य के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी हैं, पुलिस मामले में जांच में जुटी है। घायल वार्ड सदस्य बहरौली पांडेय टोला गांव निवासी लाल बाबू साह हैं। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में बेनजू साह समेत अन्य ने लोहे के रड और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ।
यह भी पढे
हाजीपुर में लगा विश्व का सबसे बड़ा भूत मेला, तांत्रिकों ने किया भूत भगाना का खेल
नशामुक्ति को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
बीडब्ल्यूजेयू ने की बिहार में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की मांग