मशरक की खबरें ः विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने शिक्षक निर्वाचन को ले की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
शिक्षा एवम शिक्षको की समस्या के निदान को लेकर सरकार से निर्णायक लड़ाई को लेकर 19 मार्च को प्रशांत किशोर लौवा कला , बनियापुर में शिक्षको के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने मशरक जंक्शन के पास शिक्षकों के साथ एक महती बैठक कर शिक्षक संवाद में भाग लेने के लिए माध्यमिक , उच्चतर माध्यमिक एवम वितरहित स्कूल कॉलेज के शिक्षको को आमंत्रित किया ।
उन्होंने बैठक में बताया कि जन सुराज के तहत प्रशांत किशोर पैदल यात्रा पर निकले है। पैदल यात्रा के माध्यम से सारण जिले में प्रवेश कर आम लोगों से मिल रहे हैं। इसी दौरान बनियापुर के लौवा कला गांव में 19 मार्च को शिक्षकों के हित को लेकर विशाल बैठक आयोजित की गई है जिसकी सफलता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाएं जाने की वजह से पठन पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सरकार की कठपुतली बन शिक्षकों की समस्याओं शिक्षा व्यवस्था को दूर नहीं किया जा सकता है इसके लिए वे शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगे। शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद का चुनाव जीतने वाले आज तक शिक्षा एवम शिक्षको की समस्या को लेकर मूक बने रहे ।
आज जब चुनाव के लिए नामांकन हो रहा है वैसे में फिर से वही दल और उम्मीदवार चुनावी मैदान में फिर से वही वादे कर रहे है । लेकिन इस बार शिक्षको को दल , जाति , वर्ग से ऊपर उठ अपने लिए वोट करने की जरूरत है । तभी शिक्षा और शिक्षको की दशा सुधरेगी।
मशरक के मदारपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग मुखिया प्रतिनिधि ने की
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा महज सपना बनकर रह गया है। मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतिम पश्चिमी छोड़ पर अवस्थित मदारपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से इलाके के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार को एक ज्ञापन मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने सौंपकर मदारपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध भी किया था।
उन्होंने बताया कि प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण को मामले में जानकारी देते हुए ज्ञापन स्वास्थ्य प्रबंधक को सौप दिया गया है।उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने और इलाका पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से लोगों को आज भी या तो ग्रामीण चिकित्सकों से या फिर 9 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी जाकर ही इलाज कराना पड़ रहा है।
मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक से मिलकर यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की गई है। वही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग भी की।
चैनपुर गांव में शादी समारोह में भोज खाने के दौरान बाइक चोरी में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शादी समारोह में भोज खाने के दौरान बाइक चोरी करने के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली।
दर्ज प्राथमिकी में पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा सतजोड़ा गांव निवासी पप्पू कुमार साह पिता शम्भू साह ने बताया कि वे बाइक बीआर 04ए एन 7752 से शादी समारोह में शामिल होने मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शिवजी साह पिता स्व हजारी साह के यहां गये थें वही पर बाइक खड़ी कर भोज खाने के बाद देखा कि बाइक अपनी जगह पर खड़ी नहीं है। काफी खोजबीन की पर बाइक का कोई पता नहीं चल पाया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
बुचेयां के समीप ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत
आयुर्वेदिक चिकित्सकों के समक्ष प्रमुख चुनौतियाँ क्या हैं?
भारत की लॉजिस्टिक्स प्रणाली की प्रमुख चुनौतियाँ और बाधाएँ क्या हैं?
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के माध्यम से विधिक ढाँचे को सशक्त बनाया गया है,कैसे?
आभूषण के लिए हॉलमार्क का क्या महत्त्व है?