मशरक की खबरें : पागल सियार ने दर्जनों लोगों को काटकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा, कवलपुरा, बहरौली और एकावना गांव में पागल सियार ने काटकर एक दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया। सभी को इंलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया और सभी को एंटी रैबिज इंजेक्शन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पागल सियार ने किसी को दरवाजे के बाहर,किसी को शौच करने ,तो किसी को बाजार से आने के दौरान पीछे से हमला कर दिया और बुरी तरह से काट घायल कर दिया।
घायलों में बंगरा गांव निवासी चिंता देवी पति भृगु राय,सविता देवी पति तारकेश्वर सिंह,पुनम देवी पति विनय कुमार सिंह,प्रेमशीला देवी पति रविन्द्र सिंह कवलपुरा गांव निवासी राजा कुमार पिता संजय राम, सुनैना देवी पति राज नारायण राय, दीपक कुमार पिता कैशाल सिंह,बहरौली आरती देवी पति चंदन ओझा, बिट्टू कुमार पिता रामाशंकर ओझा एकावना गांव निवासी जितेंद्र राय पिता स्व छबीला राय,सिटटू कुमार पिता दिलीप राय शामिल रहें। बताया जा रहा है कि एक ही पागल सियार ने सभी को हमला कर घायल किया हैं। अचानक इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सियार काटने की घटना सामने आने से चारों गांवों के लोग डरे हुए हैं।
वार्ड पार्षद के भाई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत के गोपालवाड़ी गांव निवासी वार्ड -9 के वार्ड पार्षद बंटी यादव के भाई कलकता में टैंकर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जहा इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल गोपालवाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष पिता जगन्नाथ प्रसाद यादव हैं और वे वार्ड पार्षद बंटी यादव के बड़े भाई हैं और कलकत्ता में टैंकर टांसपोर्ट कंपनी चलवाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद बंटी यादव परिजनों के साथ कलकता के लिए चले गये हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई टैंकर व्यवसाय से जुड़े हैं उसी दौरान आवश्यक कार्य के लिए टैंकर से ही जा रहें थे कि तारापीठ में टैंकर दुर्घटना हो गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े
आस पास की खबरें: महिला प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का थाना में दिया आवेदन
नाकाम इश्क से नाराज़ प्रेमी ने दोस्त को दिया GF को तेज़ाब से नहलाने का कॉन्ट्रेक्ट
इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता
बिहार विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर हुआ बल प्रयोग
दाउदपुर में करंट लगने से युवक की हो गई मौत