मशरक की खबरें : सेमरी में पहुंचा मोदी के विकास की गारंटी वाला रथ, योजनाओं की दी गई जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सेमरी पंचायत के सेमरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी के विकास की गारंटी रथ पहुंचा। जहा भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, दुर्गेश कुमार गुप्ता और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह के द्वारा स्वागत किया गया।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभार्थी तक पहुंचे,इसके लिए गांव गांव में रथ के माध्यम से प्रचार की जा रही है।
मौके पर प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया छिड़काव कर किसानों को आधुनिक खेती के बारे में बताया गया। मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक और इसुआपुर में दो ट्रक माल लदा किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
वाणिज्य कर विभाग छपरा के कमिश्नर विमला कुमारी के आदेशानुसार जीएसटी की चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हैं। पुलिस बल के साथ मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच 90 पर मशरक और इसुआपुर में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें दो ट्रक को माल लदा जप्त किया गया। मामले में वाणिज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो की टीम मे डिप्टी कमिश्नर विक्की कुमार विश्वकर्मा ने टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया।
मौके पर उन्होंने बताया कि जीएसटी चोरी करने को लेकर मशरक और इसुआपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें मशरक में एक ट्रक बिस्कुट लदा और इसुआपुर में फ्लाई लदा ट्रक जप्त किया गया। जांच में खरीद फरोख्त से जुड़े आवश्यक पेपर की जांच पड़ताल की गयी। जिसमें गड़बड़ी मिली। दोनो ट्रक को सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा दोनों ट्रकों के माल के कागजात अफसरों ने सीज कर दिया।
मशरक के राजापट्टी रेलवे ढाला पर बाइक से वृद्ध महिला गिरी, ट्रक ने कुचला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास बाइक पर सवार होकर जा रहीं वृद्ध महिला रेलवे ढाला पर ही गिर पड़ी जिसे बगल से गुजर रहे ट्रक ने कुचला डाला जिसमें वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी सुदामा साह की 60 वर्षीय पत्नी फुलेसरी देवी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर घर पदमौल आ रहीं थी कि मशरक थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास रेल ढाला की सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से बाइक फिसल गई और महिला पीछे की तरफ से ढाला की सड़क पर ही गिर पड़ी और उसी दौरान ट्रक से महिला कुचल गयी जिसमें मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन ठप्प कराया। वहीं मौके पर पहुंचे कर्ण कुदरिया उप मुखिया रोहित गुप्ता ,हरे कृष्ण ठाकुर , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और समाजसेवी जे के सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
यह भी पढ़े
वाहन जांच के दौरान 9 पिस्टल व दो दर्जन गोलियां बरामद, 2 की हुई गिरफ्तारी
सड़क सुरक्षा की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2023 क्या है?
अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्या तात्पर्य है?
गुमला: अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन, नाबालिग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा