मशरक की खबरें ः शहर से गांवों तक मनी डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों और सरकारी विद्यालयों में बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कर्ण कुदरिया गांव में एन एच 227 ए राम-जानकी पथ के चौराहे पर बाबा साहब के प्रतिमा पर बिहार विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री जनक चमार और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रधीर कुमार मांझी, पूर्व मुखिया ललन मांझी,नगर पंचायत लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य ने माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर सभी ने जयंती मनाई ।
मौके पर कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, रंजीत राम, अखिलेश राम, सुरेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर, कृष्णा राम, अमित कुमार मांझी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दलितों ने बाइक जुलूस निकाला। जो राजापट्टी गोला होते हुए डुमरसन बाजार में डॉ. अम्वेदकर स्मारक पहुंचा। जहां जयंती पर फुल माला पहना भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान जय भीम के नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक एकता के प्रतीक थें केन्द्र की मोदी सरकार आंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में समानता को बढ़ावा दे रही है।
वही उन्होंने गोलम्बर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की भव्य प्रतिमा और गोलम्बर के सौंदर्यीकरण के लिए अपने विधान परिषद फंड से 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया है। वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहेब को केवल वोट बैंक से जोड़ कर लाभ लेने का काम किया वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मामला है कि विकास की रोशनी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचती है तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है
लोकपर्व सतुआन पर मशरक में आम की चटनी और संतू का लोगों ने लिया आनंद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में लोक आस्था पारंपरिक त्योहार सतुआन पूरी श्रद्धा के साथ शुक्रवार को मनाया गया। सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने पर मनाए जाने वाला यह पर्व सूर्य देव को समर्पित है।इस अवसर पर लोगों ने स्नान दान भी किया। महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर वरिष्ठ भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में सतुआन पर सतुआ पार्टी का आयोजन किया गया। चना,मटर,जौ व मकई के मिश्रित संतू और कच्चे आम की चटनी का भोग लगा दर्जनों लोगों के बीच सतू भोज का आयोजन किया गया।
वहीं राम-जानकी शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने बताया कि सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने पर यह पर्व मनाया जाता है वहीं भगवान विष्णु की आराधना की जाती है।वही सूर्य के मेष राशि में प्रवेश कर जानें के बाद खरमास समाप्त हो जाता है।
वही आचार्य वाचस्पति तिवारी ने बताया कि इस दिन सूर्य राशि परिवर्तित करते हैं। इसी के साथ इस दिन से गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है।सतुआन के दिन सत्तू खाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इस दिन लोग मिट्टी के बर्तन में भगवान को पानी, गेहूं, जौ, चना और मक्का के सत्तू के साथ आम का टिकोरा चढ़ाते हैं. इसके बाद वह स्वयं इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।
मशरक में शिक्षक से एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर निकाला चालीस हजार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक डाकबंगला चौंक के पास रुपये निकासी के दौरान एटीएम में मौजूद अज्ञात दो व्यक्ति ने कार्ड की हेराफेरी कर 40 हजार रुपए की निकासी कर ली। मामले में बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी शिक्षक नागेंद्र माँझी ने बताया कि घटना डाकबंगला चौंक के पास चंदन किराना स्टोर के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की है।
पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी खर्च के लिए एटीएम में पैसे की निकासी करने गया था,जहां पहले से दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने राशि निकालने की बात कह हेराफेरी कर एटीएम अपने हाथ में ले लिया और दूसरा एटीएम मुझे दे दिया और मैं वापस आ गया।
वही थोड़ी ही देर में उसके खाते से 40000 रूपये निकाल लेने में मैसेज मेरे मोबाइल पर आया तो मैंने अपना एटीएम चेक किया तो वह मेरा नही था, तो मैं भागा भागा स्टेट बैंक के चैनपुर शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया।धोखाधड़ी के शिकार शिक्षक ने थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
असम के गुवाहाटी में 10 हजार कलाकारों का एक साथ बिहू डांस,क्यों?
असम के गुवाहाटी में 10 हजार कलाकारों का एक साथ बिहू डांस,क्यों?
सीएस डॉ अनिल कुमार भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच औचक निरीक्षण किया
बेटी के घर आई महिला की हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा