मशरक की खबरें : बिशुनपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के ओमप्रकाश बने अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति की चुनाव में निर्विरोध ओमप्रकाश मिश्र अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत गये है। ओमप्रकाश मिश्र के साथ प्रबंध समिति के सदस्य पद पर भी सभी चुनाव जीत गये है। चुनाव जीते अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्य को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ ने जीत का प्रमाण पत्र दिया है।
जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों ने नारे लगाते हुए फुलमाला पहनाकर जश्न मनाया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मशरक मो आसिफ ने अध्यक्ष सहित प्रबंध समिति के 9 सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। जिनमें ओमप्रकाश मिश्र पिता कृष्णानंद मिश्रा को अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने पर निर्वाचित पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया।
वहीं प्रबन्धक समिति सदस्य पद पर देवान्ती देवी पति बिंदा राय, कर्मशीला देवी पति लालबाबु राय, शिवनाथ राय पिता स्व यमुना राय, दिनेश प्रसाद यादव पिता शिवदयाल राय, इंदू देवी पति राजकुमार राय, कमल प्रसाद यादव पिता शिवगोविंद राय, रुबी देवी पति कन्हैया शर्मा, शिवकुमार राम पिता विनायक राम को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
गोपालवाड़ी गांव में संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में खेतों के बीच संदिग्ध हालात में एक शख्स का नंगे हालत में शव बरामद किया गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक नंगे हालत में खेतों के बीच पड़ा हुआ था वहीं उसका पैंट बगल में पड़ा हुआ था। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक को खेतों के बीचों बीच नंगे हालत में देखा गया तों वह मृत पाया गया। मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब है और देखने में मजदूर लग रहा है।
हालांकि आस पास के इलाकों के ग्रामीणो ने पहुंच पहचान करने की कोशिश की पर मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वही मौके वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार सिंह उर्फ मुखिया ने बताया कि खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि उक्त युवक नंगें हालत में पड़ा हुआ है। वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक बीते कुछ दिनों से सड़कों पर भटक रहा था।
वही उसकी हालत देखने से लगा कि खेतों में लगे पानी में शौच कर पानी के लिए गया होगा और वही पर उसकी मौत हो गई हो। हालांकि मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में पहचान की कोशिश की जा रही है।
मशरक में दारोगा की स्क्रारपियो अवांछनीय तत्वों ने छीना, चालक से मारपीट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बिहार पुलिस में गोपालगंज जिले भोरे थाना में कार्यरत दारोगा की स्क्रारपियो अवांछनीय तत्वों के द्वारा मारपीट कर छीनने का मामला सामने आया हालांकि मौके पर गश्ती दल ने छीनी गई स्क्रारपियो को अपने कब्जे में ले लिया। वही स्क्रारपियो चला रहें चालक जो पुलिस का जवान हैं उससे भी छीनने के दौरान अवांछनीय तत्वों के द्वारा मारपीट की गयी वही जिस स्क्रारपियो से उक्त घटना को अंजाम दिया गया वह स्क्रारपियो भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और सवार शख्स को हिरासत में ले लिया। वही मामले में थाना पुलिस के द्वारा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया। मामले में सूत्रों ने बताया कि स्क्रारपियो पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी की हैं जो बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर गोपालगंज जिले के भोरे थाना में कार्यरत हैं वही उनके गांव धनौती में अखंड अष्टयाम था उसी में वे स्क्रारपियो से आए थें वहीं स्क्रारपियो उनके ससुराल गोपालगंज जिले के फैजुल्लाहपुर गांव का लड़का जो बिहार पुलिस में मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं उसी के द्वारा स्क्रारपियो को लेकर रिश्तेदारी की महिलाओं को छोड़ने जा रहा था कि काले रंग के स्क्रारपियो सवार कुछ लोगों ने स्क्रारपियो को घेरकर चैनपुर ओवरब्रिज पर मारपीट कर छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ थाना परिसर पहुंच गई। मामले में थाना पुलिस दोनों स्क्रारपियो को जप्त कर जांच पड़ताल कर रही है।
गंडामण गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 8 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना सामने आई जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। जहां घायलों की पहचान गंडामण गांव निवासी भैरव महंतों,भाणु कुमार,रवि कुमार,शारदा देवी,चंदु कुमार और सत्येंद्र महंतों,दुखन महंतों,बदरी महतो के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पहले से जमीनी विवाद चल रहा है उसी को लेकर देखते ही देखते जमकर मारपीट की घटना हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी।
यह भी पढ़े
सुग्रीव हत्याकांड: हत्या के 17 दिनों बाद भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल है पुलिस
करोम पंचायत में डस्टबीन एवं ई रिक्शा का हुआ वितरण
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब