मशरक की खबरें :  पीएम मोदी ने किया छात्र छात्राओं के साथ “परीक्षा पे चर्चा”

मशरक की खबरें :  पीएम मोदी ने किया छात्र छात्राओं के साथ “परीक्षा पे चर्चा”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम के तहत देश के सभी छात्र-छात्राओं से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से”परीक्षा पे चर्चा” किया।इस कार्यक्रम के तहत मशरक प्रखंड क्षेत्र सहित हरपुरजान अवस्थित गुरुकुल उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य मुन्ना मिश्रा, शिक्षक दिलीप कुमार, दिवाकर सिंह के नेतृत्व में टेलीविजन के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने “परीक्षा पे चर्चा”के तहत पीएम मोदी के द्वारा दिये गये मंत्रों को ध्यान पूर्वक सुना गया।

इस संवाद कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को निर्णायक बनने की आदत डालनी चाहिए, सभी बच्चों को कंफ्यूज होने से बचना चाहिए। प्रधानमंत्री के द्वारा प्रतिस्पर्धा से बचने के तरीके और परीक्षा के समय दबाव मुक्त रहते हुए परीक्षा की तैयारी करने की बात कही गई। प्रधानमंत्री के द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब भी किया गया, प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए मूल मंत्र भी दिया गया। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि अपने दोस्तों, सहपाठियों से होने वाली प्रति स्पर्धा से कैसे निपटा जाए, कई बार माता-पिता भी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना देते हैं। इससे निपटने के लिए क्या किया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा होना जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हममें द्वेष पैदा हो जाए।

बिना द्वेष के प्रतिस्पर्धा होने पर सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का सकारात्मक इस्तेमाल करें। यानी मोबाइल ही नहीं बल्कि किसी भी चीज का अति किसी का भला नहीं करता, हर चीज के इस्तेमाल के लिए एक मापदंड होना चाहिए। किस चीज का कितना इस्तेमाल करना है इसके लिए विवेक होना अति आवश्यक है। टेक्नोलॉजी से हमें डर नहीं भागना चाहिए बल्कि उसका हमें सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। परीक्षार्थियों को पीएम मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा के तहत कई ऐसे मंत्र दिए गए।

 

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को ले टास्क फोर्स ने बैठक में की समीक्षा , डीएम ने की समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डॉ एस के विधार्थी, प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन , नंदन कुमार सिंह समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। वहीं सारण डीएम अमन समीर के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग केन्द्र के द्वारा समीक्षा की गयी , वहीं कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी जो 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जाएंगी सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में कार्य योजना के अनुरूप सभी ग्रामीण लोगों को अपने सामने दवा खिलाएंगी।

 

बिहार में एनडीए सरकार के गठन पर मशरक में जदयू ने बांटी मिठाई,काटा केक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


बिहार में एनडीए की सरकार का गठन होने वहीं एनडीए में जदयू के शामिल होने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण के बाद मशरख प्रखंड के जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर और केक काट कर खुशी का इजहार किया। सभी ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय ऐतिहासिक है। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि राजद नेताओं का मनमानी बढ़ गई थी , राजद फिर से बिहार में गुंडाराज की स्थिति बनाना चाहते थे। मौके पर जिला महासचिव गौतम सिंह जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक यादव अजनबी जदयू प्रखंड महासचिव संजय बिहारी , सुनील सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

भिखम पासी टोला में एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी, महुआ फास नष्ट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में एएलटीएफ टीम ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएलटीएफ टीम के दारोगा विपिन कुमार ने किया। वहीं मौके पर महिला सिपाही नेहा कुमारी समेत अन्य दल बल के साथ मौजूद रहें। मौके पर एएलटीएफ टीम में शामिल दारोगा विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर सिकटी भिखम पासी टोला में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें जंगलों, खेतों में छुपा कर रखा गया एक हजार लीटर महुआ फास नष्ट किया गया। वही शराब धंधेबाज पुलिस को देख फरार हो गए।

यह भी पढ़े

कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने दबाव में आकर खुदकुशी कर ली

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

‘मैंने ऐसा कभी जिंदगी में नहीं देखा’-शरद पवार

Raghunathpur: ठंड लगने से पांचवी क्लास की छात्रा की मौत

बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!