मशरक की खबरें : गर्भवती महिलाओं की जांच को ले प्रधानमंत्री मातृत्व कैम्प आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच पड़ताल को लेकर प्रधानमंत्री मातृत्व कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आई दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। स्वास्थ्य कैम्प में आई महिलाओं का वजन, विभिन्न जांच समेत गर्भवास्था से लेकर डिलेवरी तक अन्य सभी आवश्यक सलाह दी गई।
महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह ने गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल कर उचित सलाह दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल को लेकर प्रधानमंत्री मातृत्व कैम्प का आयोजन महीने के 9 और 21 तारीख को की जाती है उसी को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी गर्भवती को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक की सेवा लेने की सलाह दी।
भाजपा का गांव चलों अभियान की हुई शुरूआत, मोदी के विकास पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भाजपा के गांव चलो अभियान में विकसित भारत के लिए मशरक के पूरब टोला गांव में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गांव चलों अभियान की शुरुआत पूरब टोला गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास पर चर्चा आयोजित की गयी। अभियान में बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम हैं गांव चलों अभियान। मौके पर भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, नंदन बाबा, रंजीत राम, शुभनारायण सिंह, अनिल साह,सागर राय समेत अन्य मौजूद रहें।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच भाजपा नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से अब तक गांव से लेकर शहर तक बेहतर विकास हुआ है जिंससे समाज के हर तबके के मौजूद लोगों को लाभ हो रहा है। सभी ने कहां कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासशील भारत का सपना होगा।
यह भी पढ़े
45 वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल में बिहार टीम में शामिल सारण की पांच बेटियों को मिला रजत पदक
सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित
रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च