मशरक की खबरे : सड़क दुर्घटना में घायल सेवानिवृत्त रेलवे स्टेशन अधीक्षक की ईलाज के दौरान मौत,परिजनो में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में बाइक दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल मशरक जंक्शन से सेवानिवृत्त रेलवे स्टेशन अधीक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी दीनेश्वर राय का इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पटना से शव गलिमापुर गांव लाया गया और दाह संस्कार किया गया। वहीं उनके निधन से गांव समेत इलाके में शोक की लहर दौर गई है। आपकों बता दें कि बीते सप्ताह पहले एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर बनसोही गांव में ट्रक-बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
दोनों घायलों में बीएसएफ जवान नागेन्द्र राय की मौत घटना स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाने के दौरान हो गई । जब कि गंभीर रूप से घायल सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्ष दीनेश्वर राय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मशरक मेला बाजार में जदयू कार्यकारिणी की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में मेला बाजार अवस्थित जदयू कार्यालय में मंगलवार को प्रखण्ड जदयू कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेताओं ने पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त व सबल बनाने का आह्वान किया तथा बिहार सरकार द्वारा आप जनता के हितार्थ किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी घर घर तक पहुंचाने का संकल्प दुहराया। प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल
रघुनाथपुर : ट्रेन पकड़ने सीवान स्टेशन जा रहे युवक टेम्पू पलटने से हुआ घायल, रेफर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम, 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर