मशरक की खबरें : राजद प्रखंड अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राजद मशरक प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने राजद पार्टी के नेतृत्व एवं नीति से असंतुष्ट होकर राजद की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रखंड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह ने सारण राजद जिलाध्यक्ष के नाम से पत्र लिखकर सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के पास भेज दिया। साथ ही साथ मशरक राजद प्रखंड कमेटी को भऺग भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मैं अपने आप को राजद पार्टी में असहज महसूस कर रहा था। इस पार्टी में कार्यकताओं को कोई तरजीह नही दिया जाता है।
छपरा कोर्ट जा रहें अधिवक्ता को जमीनी विवाद में रास्ते में पीटा,सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में मारपीट में घायल छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी यमुना प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत प्रसाद के रुप में हुई। घायल छपरा व्यवहार न्यायालय ने अधिवक्ता हैं और घर से छपरा जा रहें थे कि गांव के बाहर पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले से जमीनी विवाद चल रहा है।
शिविर लगा गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
गर्भवती महिलाओं ने सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगानें की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान दिया गया। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं के जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार खाने का सलाह दिया गया। शिविर में इलाज के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं ने बताया कि सीएचसी में जांच, इलाज समेत अन्य सुविधाएं तों ठीक ठाक हैं पर अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड के लिए या तों निजी क्लीनिक में महंगे दाम देना पड़ता है या छपरा जाना पड़ता है जो और कष्टदायक है।
बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल,सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के पकड़ी गांव में बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए, जहां इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल मशरक के पकड़ी गांव निवासी प्रशांत कुमार ठाकुर उम्र 45 वर्ष पिता स्व बालेश्वर ठाकुर औरत सरदारगंज निवासी मेघनाथ राम उम्र 47 वर्ष पिता चंद्रिका राम हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक में पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े
अमरावती ही होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी-चंद्रबाबू नायडू
मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं- संघ प्रमुख
पटना में नशाखुरानी गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार:कोल्ड ड्रिंक में दवा मिलाकर यात्रियों को करते थे बेहोश
पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
समस्तीपुर में आधा दर्जन फरार बदमाशों पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा