मशरक की खबरें : भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर हुआ रो शो
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भाजपा प्रत्याशी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मशरक में रोड शो किया और महावीर चौक के पास भाजपा कार्यालय का फीता काट उद्घाटन किया।
मौके पर छपरा पूर्व मेयर राखी गुप्ता,जिला पार्षद प्रियंका सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, जदयू नेता कामेश्वर सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मुखिया ललन मांझी, अखिलेश राम समेत अन्य मौजूद रहें।
मौके पर कार्यालय के उद्घाटन और रोड शो के दौरान जनता से आग्रह किया गया कि 25 तारीख को उन्हें वोट दें और नरेंद्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाए। उन्होंने कहा कि जिंससे विकसित भारत का संकल्प पूरा होंगा। उन्होंने बताया कि 21 तारीख को गोरियाकोठी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी सभा होना तय हुआ हैं।इसके लिए सभी आमंत्रित हैं।
व्यय पर्यवेक्षक ने सीसीटी केन्द्र का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड क्षेत्र के तरैया मशरक एस एच 90 और एन एच 227 ए राम जानकी पथ के महाराणा प्रताप चौंक पर सीसीटी केन्द्र का व्यय पर्यवेक्षक विवेकानंद मौर्य ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दारोगा सौरभ कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जांच से जुड़े कागजात की जांच की और आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना में भूमि से जुड़े दो मामले का हुआ निपटारा
दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, ग्रामीणों ने खदेड़कर दो को पकड़ा
सीएसपी संचालक हत्याकांड में एसपी ने लिया संज्ञापन, एक्शन में पुलिस
लखीसराय में अपराधियों ने दो महिलाओं को मारी गोली, बेटी की मौत, माँ की हालत गंभीर, मचा हड़कंप
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार