मशरक की खबरें :  सामान सस्ता बेचने के विवाद में मारपीट में दुकानदार घायल

मशरक की खबरें :  सामान सस्ता बेचने के विवाद में मारपीट में दुकानदार घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के यदु मोड़ पर दुकानदार के द्वारा सामान सस्ता बेचने के विवाद में बगल के दुकानदार के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें दुकानदार घायल हो गया वहीं बचाने आई मां भी घायल हो गयी। घायल का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। घायल यदु मोड़ निवासी स्व कामेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार और मां 48 वर्षीय पार्वती कुंवर हैं। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घायल दुकानदार ने बताया कि ग्राहक को सस्ती रेट पर सामान देने पर बगल के दुकानदार के द्वारा विरोध करते हुए मारपीट की जानें लगीं जिसमें बचाव में आई मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया वही गल्ले से 80 हजार रुपए नगदी समेत अन्य सामान निकाल कर चलें गये।

 

 

कबाड़ के दुकानदार से मारपीट में 3 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डुमरसन नहर के पास कबाड़ की दुकानदार से मारपीट में 3 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज के जगतपुर बंगरा गांव निवासी शेर मोहम्मद का 45 वर्षीय पुत्र जलालुद्दीन मंसूरी ,जलालुद्दीन मंसूरी क 40 वर्षीय पत्नी सायदा बीबी और 13 वर्षीय पुत्र फ्रान आलम शामिल है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना का विवाद आपसी विवाद बताया गया। घायल पूरा परिवार डुमरसन नहर के पास कबाड़ की दुकान चलाता है।

 

बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान और बारिश‌ से भारी क्षति

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अचानक काले बादल और बारिश के साथ आई तेज आंधी ने जबरदस्त क्षति पहुंचाई। आधे घंटे के लिए अचानक आए बदलाव की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सीएचसी परिसर में विशालकाय नीम का पेड़ ,चरिहारा गांव में मुख्य सड़क पर नीम पेड़ , विशालकाय पीपल पेड़ और चरिहारा में ही महुआ का पेड़ मकान पर गिर पड़ा। मेला बाजार में सब्जी दुकान और चाय समोसा की दुकान के उपर ही पेड़ गिर पड़ा जिसमें दुकान के अंदर बैठें लोग मामूली रूप से घायल हो गए। आंधी-तूफान के साथ हो रही तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आंधी तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग गांवों में विधुत के पोलो पर पेड़ गिर पड़ा जिससे इलाके की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई।

 

अयोध्या पैदल जा रहें दो शख्स का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती पूरब टोला गांव से दो शख्स पैदल अयोध्या‌ धाम के लिए निकले हैं जिनका सोमवार को मशरक के राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में पुजेरी टुन्ना बाबा ने नीरज मिश्रा,अशोक तिवारी की मौजूदगी में दोनो राम भक्तों का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद खिलाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। धनौती पूरब टोला गांव निवासी उदय प्रताप तिवारी और दीनानाथ तिवारी ने कहा कि उन्हें भगवान राम का बुलावा मिलते ही वे पैदल ही अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं धनौती पूरब टोला गांव में हनुमान मंदिर परिसर से ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनके कठिन यात्रा को सरल बनाने के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना की। शैलेन्द्र तिवारी, धर्मदेव तिवारी, श्यामदेव तिवारी,शैलेश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहें।

 

बाल विवाह रोकथाम को मंदिरों में चला विशेष जागरूकता अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बाल विवाह के रोकथाम हेतु बाल विवाह निषेध कार्यकर्ता के द्वारा सोमवार को मशरक के थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर, सिदधात्री मंदिर, महावीर मंदिर,दुमदुमा शिव मंदिर, पकड़ी दुर्गा मंदिर,डुमरसन हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष अभियान चलाया गया। वहीं बाल विवाह के रोकथाम को लेकर मंदिर के परिसर में पोस्टर लगाया गया।

मौके पर अखिलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाल विवाह सभ्य समाज के लिए अभिशाप हैं इसके रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पुजारी टुन्ना बाबा ने कहा कि 18 वर्ष के उम्र के लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह कानूनन जुर्म है।इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में आए सभी भक्तों को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि समाज सजग हो जाए तो बाल विवाह से समाज मुक्त हो जाएगा। इस दौरान मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आए भक्तों के बीच पोस्टर के माध्यम से बाल विवाह कानून के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर नीरज मिश्रा,रंजन कुमार सिंह,देवती देवी समेत अन्य मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़े

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता को मंच पर धक्का मारकर गिराया

गभिरार में जर्जर बिजली के तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगो ने विभाग से की शिकायत

रघुनाथपुर में लड्डू से तौली गई NDA प्रत्याशी विजयलक्ष्मी

मोतिहारी : बिजधरी में प्रतिबंधित नौ किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!