मशरक की खबरें : स्प्रीट माफिया शंभू पटेल गोपालवाड़ी से गिरफ्तार
गिरफ्तार के दौरान पुलिस बल पर हमला, थानाध्यक्ष समेत अन्य जवान घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सारण एसपी (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया 15 दिसम्बर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थाना द्वारा एक 22 चक्का हाइवा एवं एक चार चक्का किया लक्जरी वाहन पकड़ी गई थी, जिसमे कुल 6048 लीटर स्प्रिट शराब बरामद कर तरैया थाना कांड सं० 462/24 दर्ज कर 03 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें बड़ा स्प्रीट व्यापारी गुड्डू तिवारी उर्फ तपसी तिवारी उर्फ बाबा, पिता-ललन तिवारी, साकिन-हरपुर कोठी, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण (जिस पर पुरे सारण रेंज के कई थानों में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज है) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इसी क्रम में अनुसंधान के क्रम में 17 मार्च 2025 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 ली० स्प्रीट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर मशरक के गोपालबाड़ी आया हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना एवं मशरक थाना द्वारा शंभू पटेल के घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में वांछित अभियुक्त शंभू पटेल को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़वाने का प्रयास किया गया एवं जबरन धक्का मुक्की की गयी। इस संबंध में 06 नामजद एवं 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मशरक थाना कांड संख्या 112/25 दर्ज कर मशरक के गोपालवाड़ी गांव निवासी शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव,शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शंभू पटेल पर मशरक थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। छापेमारी अभियान में डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मशरक रणधीर कुमार, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहें।
वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,1 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव के सामने मुख्य सड़क पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में जानकारी मिली कि दोनों होली में रिश्तेदारी में गोरखपुर गये थें वहीं से दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
मौके पर घटना पर पहुंची इमरजेंसी 112 की टीम ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं एक घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक अविवाहित और दो भाईयों में बड़ा हैं। जो पटना में ही रहकर पढ़ाई करता है।मृतक दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के खुदवारा गांव निवासी ग्रीस मंडल का 27 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और घायल मुजफ्फरपुर जिले कच्ची पक्की रोड़ निवासी महेश्वर भगत का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार चौरसिया हैं।
यह भी पढ़े
प्रो. संजीव शर्मा बने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष
भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी
मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी
वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल