मशरक की खबरें : पंखा चलाने के दौरान बिजली का करेंट लगनें से शिक्षक की मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के जजौली कोईरी टोला गांव में गुरुवार की शाम पंखा चलाने के दौरान बिजली का करेंट लगनें से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। मृतक जजौली कोईरी टोला गांव निवासी अशर्फी लाल मेहता का 46 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मेहता हैं। जो गोपालगंज के हथुआ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव में सरकारी शिक्षक हैं।
मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में बताया गया कि वे पंखा चलाने गये उसी दौरान बिजली का करेंट लगनें से अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया शुरू कर दी। मौके पर जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।
केक काटकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया चिराग पासवान का जन्मदिन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का जन्मदिवस मशरक के तख्त टोला गांव में पार्टी के प्रधान कार्यलय में लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर लोजपा कार्यकर्ताओं के संग केक काटा एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाया।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,भाजपा नेता रंजन कुमार सिंह,लोजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,बबलू सिंह,बंटी सिंह, बिट्टू सिंह,दीपक कुमार,रौशन मुखिया,मनीष कुमार, लक्ष्मण कुमार,सुबास सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं संग हमने जन्म दिवस मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना किया। पार्टी ऐसे अवसर पर उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करती है। वहीं मौके पर गंडामण गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता वकील राय को संसदीय बोर्ड का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्हें माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दो रेसर बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त,4 घायल सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में दो रेसर बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें दो रेसर बाइक पर सवार 4 शख्स इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल मशरक के तख्त टोला गांव निवासी अजय राम का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,लालबाबू राम का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार,स्व हरिहर प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सोनी और मुन्नी मोड़ निवासी अशोक साह का 20 वर्षीय पुत्र अकित कुमार हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों रेसर बाइक सवार रेस लगा रहें थे कि अनियंत्रित होकर बाइक समेत घुमावदार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसमें गंभीर रूप से चारों घायल हो गए।
आपसी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन घायल,दो हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बहरौली गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। घायलों में बहरौली गांव निवासी 60 वर्षीय चन्दा व्रती देवी,65 वर्षीय हरेंद्र साह,15 वर्षीय अनिता कुमारी,42 वर्षीय मेघनाथ साह,34 वर्षीय विगन देवी,16 वर्षीय रिकी कुमारी शामिल है। घटना के बारे में बताया गया है घर से निकली नाली से गिर रहीं पानी को लेकर विवाद में मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मौके पर थाना पुलिस ने दोनों तरफ से दो को हिरासत में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वहीं तख्त टोला गांव में मारपीट में पप्पू कुमार सोनी घायल हो गए। वहीं गंडामण गांव में मारपीट में मुकेश कुमार सोनी भी घायल हो गए।
यह भी पढ़े
दीवाली के दिन दिल्ली में फायर ब्रिगेड विभाग को मिलीं 318 कॉल
सिसवन की खबरें : धूमधाम के साथ मनाई गई दीपावली
दीवाली पर आतिशबाजी से धुंध की चादर में लिपटे नगर
सोशल मीडिया पर लाइव आकर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को गाली देने वाला सुजीत पंडित “माफिया” गिरफ्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी164 प्रमुख रेल गाड़ी