मशरक की खबरें : बाइक की टक्कर से किशोर घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के चरिहारा पुल के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल जा रहें किशोर को टक्कर मार दी। घायल चरिहारा गांव निवासी जितेंद्र मांझी का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि वह घर से दुकान जा रहा था कि अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पैक्स चुनाव में 32 मतदान केंद्रों पर 19 हजार वोटर करेंगे मतदान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रख़ड क्षेत्र के 13 पैक्सों में 32 मतदान केंद्रों पर 27 नवम्बर को पैक्स चुनाव में मतदाता मतदान करेंगे। जिसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में 27 नवम्बर को होगा जिसमें 13 पैक्सों में कुल 32 मतदान केंद्रों पर 19024 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पैक्स में अरना, कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया, जजौली , डुमरसन, बंगरा ,बहरौली, मदारपुर, नवादा, सोनौली,सेमरी, मशरक पूर्वी, पश्चिमी में मतदान होगा वहीं दुरगौली ,खजुरी, कवलपुरा और गंगौली में कार्यकाल पूरा नहीं होने पर मतदान नहीं होगा। प्रभारी जीपीएस मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि एन आर कटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं बीसीओ श्री कांत ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 ,14 और 16 नवम्बर को होंगी ,जबकि मतदान 27 नवम्बर को होगा। वहीं पैक्स चुनाव में सह सदस्य नामांकन नहीं कर सकेंगे, क्योंकि चुनाव लड़ने के लिये पैक्स का मतदाता होना व मतदाता सूची में सदस्य के रूप में नाम शामिल होना जरूरी है। सह सदस्य के रूप में मतदाता सूची में शामिल व्यक्ति ही मतदान ही कर सकता है।
फर्जी डॉक्टरों पर असली डॉक्टर नरम, बस सूची होती है तैयार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों की स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष सूची तो तैयार करता है, लेकिन इन पर ठोस कार्रवाई कभी नहीं का कर पाता। लंबी फेहरिस्त तैयार कर विभागीय टीम जांच और कार्रवाई के लिए निकलती है, पर हालात ऐसे बनते हैं कि असली जिम्मेदार डॉक्टर कुछ दिनों तक जांच करने के बाद मामले में ले देकर इन पर नरम पड़ जाते हैं । बीते महीने पहले भी सीएचसी मशरक ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के नाम पर जांच-पड़ताल की थी, लेकिन कवायद कितने दिन चली और क्या कारवाई की गयी यह दावा कोई नहीं कर सकता। जानकारी के अनुसार मशरक में अधिकांश अस्पतालो में फर्जी डॉक्टर अपनी दुकान चला रहे हैं। इनके पास न तो कोई प्रामाणिक डिग्री है, न ही किसी विधा में अनुभव, फिर भी यह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि जिलाधिकारी सारण के तरफ से इनकी अवैध अस्पतालों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
बाजार कर बाइक से छठियार में जा रहीं महिला दुर्घटना में घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के पूरब टोला गांव में बाइक से बाजार कर छठियार में शामिल होने जा रहीं महिला बाइक दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गई। घायल पानापुर के धनौती गांव निवासी 52 वर्षीय बिंदू देवी पति दिलीप सिंह हैं जो मशरक बाजार से पूरब टोला होकर तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में रिश्तेदारी में छठियार में शामिल होने जा रही थी कि पूरब टोला गांव में बाइक दुर्घटना में घायल हो गयी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?
कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज