मशरक की खबरें –  मुख्य ग्रामीण सड़क पर जर्जर पुल हादसे को दे रहा आमंत्रण

मशरक की खबरें –  मुख्य ग्रामीण सड़क पर जर्जर पुल हादसे को दे रहा आमंत्रण ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक में आधे दर्जन से अधिक मुख्य सड़क पर बने पुल पिछले कई वर्ष से जर्जर हो गए है। किस कारण हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। बहरौली बाजार रामजानकी मार्ग एन एच 227 ए से बड़वाघाट,सपही होते हुए बंगरा काली स्थान को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बहरौली गांव में बना पुल मौत का कुंआ बना हुआ है। जहा हमेशा छोटे वाहन, साइकिल एवम बाइक सवार सामने वाली गाड़ी से या अंधेरा होने पर गिरकर जख्मी होते है।

स्कूल बस सहित बड़े वाहन इन जगहों से काफी मुश्किल से धीमी गति में गुजरते है। दूसरा पुल इसी गांव में देवरिया एन एच 27 ए से चांदबरवा बाजार होते हुए मशरक के कई गांव के अलावे सीवान के कई सीमावर्ती पंचायत व गांव को जोड़ता है। इस सड़क पर प्रतिदिन मशरक प्रखंड के कई पंचायत के लोग प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय के काम से आते जाते रहते है।मशरक रेलवे जंक्शन एवम राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी पकड़ने , मशरक बस स्टैंड से राज्य के अन्य हिस्से एवम बाहर जाने वाली बस पकड़ने प्रखंड के कई पंचायतों एवम।समेत सीमावर्ती प्रखंड के लोग बड़ी तादाद में आते जाते रहते है। मशरक के चंदकुदारिया पंचायत के 40 आरडी से हरपुरजान जाने वाले मार्ग पर बना पुल भी कई वर्ष से जर्जर टूटा है जिससे कई बार वहा छोटे वाहन , ट्रैक्टर पलटने से लोग जख्मी हुए है। इसके अलावे मदारपुर , गंगौली , नवादा, सेमरी गांव के पुल पुलिया की हालत बिगड़ी हुई है ।

कई जगह नए पुल पुलिया की जरूरत है जिसकी मांग स्थानीय ग्रामीण कई बार कर चुके है किंतु प्रशासन पूरी तरह मौन साधे हुए है। बहरौली में जर्जर पुल के निर्माण एवम मरम्मती को लेकर स्थानीय मुखिया अजीत सिंह से पूछे जाने पर बताया कि यह सड़क पुल गंडक विभाग के जिम्मे है । पंचायत से निर्माण के लिए कई बार विभाग से एनओसी मांगा गया किंतु विभाग ने कोई पहल अब तक नही की है। प्रखंड के अधिकांश जर्जर पुल पुलिया गंडक विभाग या स्थानीय प्रशासन के बेपरवाही से खस्ताहाल है।

 

चैनपुर सामुदायिक भवन में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर समुदायिक भवन में सखी मुस्कान कार्यक्रम के तहत निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन बंगरा मुखिया ललिता देवी ने किया। निःशुल्क जांच शिविर में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सभी चिकित्सकों और टीम को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ कर्ण कुमार सिंह ने कहा कि महत्वपूर्ण बीमारी का इलाज यदि समय से हो तों बीमारी से छुटकारा मिल सकती है,

बीमारी के लक्षण के विषय में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मुंह में अगर बार बार छाले पड़ते हो, या पैखाना के रास्ते बार बार ब्लड गिरता हो, या शरीर में कहीं भी बार-बार फुन्सियां निकलता हो तो इसे हल्का में न लेते हुए कुशल चिकित्सक के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाज करवाना चाहिए, हो सकता हो यह कोई बड़ी बीमारी के लक्षण हो। मौके पर समाजसेवी रंजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने से गरीबों को इलाज में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े

बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल  दरौली थाना प्रभारी से मिला

आस्था : साढ़ोखोर में जलभरी के साथ हुआ श्रीहरि हरात्मक रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश

बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल  दरौली थाना प्रभारी से मिला

मांझी की खबरें :  इंटर, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्‍मानित 

 हनुमान जन्मोत्सव :  महावीर मंदिर में हुई  सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ

Leave a Reply

error: Content is protected !!