मशरक की खबरें : चालीस आरडी बाजार पर दो दुकानों का ताला काट चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी बाजार पर रात्रि में दो दुकानों का ताला काट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना रविवार को सामने आई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। चालीस आरडी बाजार पर अयान मेडिकल स्टोर और गोलू किराना स्टोर में चोरों द्वारा रात्रि में ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
वही अयान मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर इमाम हसन ने बताया कि शनिवार की शाम दुकान में बंद कर घर चले गए रविवार को सुबह आए तो देखा कि ताला काट दुकान से च्वानप्रास,हार्लिस समेत कई अन्य सामान चोरी कर ली गई जो करीब 35 हजार के करीब है वही गोलू किराना स्टोर के प्रोपराइटर राजन साह ने बताया कि दुकान से ताला काट रिफाइंड तेल,जीरा, मरीच, सरसों तेल समेत अन्य सामान चोरी कर ली गई। वही एक ही रात में दो दुकानों से चोरी करने की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है।
क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किये
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
के डी पब्लिक स्कूल, अमनौर में क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं के साथ सभी शिक्षकों ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर वरीय शिक्षक देवेन्द्र द्वेवेदी जी नवीन कुमार सिंह, तथा विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों का बहुत ही कम समय में इस प्रकार के आयोजन के लिए हौसला अफजाई किए और शुभकामनाएं दिए।
विद्यालय के संस्थापक व निदेशक चंद्रकेत कुमार ने देश वासियों को क्रिसमस, पंडित श्री मदनमोहन मालवीय जी तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती और तुलसी पूजन कि शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को आपसी भाईचारे तथा सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों में संजीत कुमार, सोनू तिवारी, ममता कुमारी, ऋचा सिंह, ब्यूटी सिंह, अनिता कुमारी, अंजलि सिंह, खुशबू कुमारी एवं शिखा कुमारी को धन्यवाद दिया। संता के रूप में अंश कुमार, कनिष्क कुमार , तान्या तथा रिया ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं गाने पर नृत्य करके अक्षत दुबे, श्रृष्टि कुमारी, प्रिया सिंह, आकांक्षा कुमारी, दीपशिखा कुमारी तथा मानसी कुमारी ने सभी का दिल जीत लिया।
मशरक में मढ़ौरा डीएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च,नगर पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता रहेंगे इंतजाम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत में 28 दिसम्बर को नगर पंचायत चुनाव होना है। चुनाव को लेकर रविवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुरे नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
कई वार्डों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कारवाई की चेतावनी भी दी। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने थाना से बड़ा बस स्टैंड चौक, महावीर चौक, स्टेशन रोड, हनुमानगंज होते हुए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च में मशरक थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, तरैया थानाध्यक्ष,प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार आदि पुलिस अधिकारी शामिल रहे। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान के लिए किसी के पक्ष में दबाव बनाने या प्रलोभन देने की सूचना प्रशासन को देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान की अपील की जा रही है। सभी बूथों पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव में इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।वही किसी भी तरह की शिकायत ,दबाब,धमकी, रूकावट की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आग्रह किया।जिससे ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें।
जमीनी विवाद में दो महिला सहित तीन जख्मी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के चाँद कुदरिया गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला जख्मी।जख्मी महिला हसीना बेगम पति मो जहीर ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जान माल की गुहार लगाई है।घटना के संदर्भ में बताया गया है कि घटना की शाम अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी एक दर्जन लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुँचे, आते ही गाली गलौज कर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया।जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ी।
इस दौरान में शरीर से कपड़ा भी खिंचने लगे, मेरे चिल्लाने पर घर के अन्दर से बचने आई भगिनी हसबुन बेगम एवं 15 वर्षिय पुत्र इस्ताख़ आलम को लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया, शोर होने पर आस पास के लोग पहुँचे तो सभी भाग खड़े हुए।दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कलामुद्दीन मियां, मैनुद्दीन मियां, सहाबु मियां, फिरोज अली, सबाना बेगम, नसीमा खातून सहित 12 नामजद किये गए है।पुलिस मामले की छानबिन कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर लगा चिकित्सा जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के चैनपुर चमरीया प्राथमिक विद्यालय के परिसर में समारोह पूर्वक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना एम्स के कैंसर सर्जरी हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ जगजीत पांडेय, सारण जिला के भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, आरएसएस के विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, लोजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता अभिषेक कुमार,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी,पूर्व मुखिया मुशाफिर सिंह,भाजपा मंडल महामंत्री धीरज कुमार सिंह,
प्रभाकर कुमार सहित गणमान्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदनमोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर कैंसर जागरूकता अभियान सह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में पटना बिहार एम्स के कैंसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट के डाक्टर जगजीत पांडेय ने अपना योगदान देते हुए सैकड़ों रोगियो को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया। रोगियों को मुफ्त में दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ जगजीत पांडेय ने कैंसर के प्रथम स्टेज से लेकर होने वाले बिमारी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
यह भी पढ़े
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने तुलसी पूजन समारोह का किया आयोजन
Raghunathpur: डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे गए शैक्षणिक परिभ्रमण पर
सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा