मशरक की खबरें :  कार बाइक की टक्कर में दो घायल

मशरक की खबरें :  कार बाइक की टक्कर में दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक शीतलपुर एस एच 73 पर गलिमापुर गांव में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार    फरार हो गया। बाइक पर सवार दो लोग घायल  हो गये।  जिन्‍हें  इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली गांव निवासी सत्य कुमार राम का 30 वर्षीय पुत्र राजेश राम और स्व दुलारचंद राम का 50 वर्षीय पुत्र अर्जुन राम हैं जो राजमिस्त्री का काम करते हैं और काम करने के लिए मशरक बाइक से  जा रहें थे, तभी  गलिमापुर गांव में तरैया की तरफ से आ रहें अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसमें बाइक पर सवार दोनों व्‍यक्ति घायल हो गए।

 

बांझपन शिविर में किया गया पशुओं का इलाज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में पशुपालन निदेशालय बिहार सरकार के निर्देश पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय नवादा के सौजन्य से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य चिकित्सा व बांझपन शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया। मौके पर बीडीसी मोहन मांझी, वार्ड सदस्य विंदेश्वरी सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। शिविर में 80 मवेशियों का उपचार प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ उदय कुमार के द्वारा किया गया एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

मौके पर पशु चिकित्सक इसुआपुर डॉ अनुराधा कुमारी के द्वारा पशु पालकों को सलाह दी गयी। शिविर को सम्बोधित करते हुए डा.उदय कुमार ने कहा कि पशुओं में बांझपन सबसे बड़ी समस्या है। इस शिविर में जो भी पशुपालक पशु लेकर आए हैं उनके पशु का जो उपलब्ध दवा है उसके माध्यम से इलाज किया जाएगा। जिससे गाय अथवा भैंस निश्चित तौर पर दुबारा गर्भवती होगी और पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

डॉ अनुराधा कुमारी ने शिविर में पशुपालकों को बताया कि दुधारु गाय, भैंस बच्चा देने के लिए छह से नौ माह तक तथा बाछी व पारी तीन से पांच साल तक गर्भवती नहीं होती उसे बांझ कहा जाता है। ऐसे पशुपालकों को निश्चित रुप से चिकित्सीय सलाह की आवश्यकता होती है। इस शिविर का उद्देश्य यही है कि उन गाय, भैंस, बाछी व पारी को दुधारु बनाकर पशुपालकों को लाभ पहुंचाना है तथा शंकर नस्ल के पशुओं के प्रति अभिरुचि जगाना है।

 

सीएचसी मशरक में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल से कार्य ठप्प

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कार्यरत 3 डाटा ऑपरेटर ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए कार्य को ठप्प कर दिया है। इस कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर,डाटा सेंटर,दवा वितरण के ऑनलाइन कार्य प्रभावित हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मरीज के लिए बनाएं रजिस्ट्रेशन काउंटर,दवा वितरण,डाटा सेंटर सहित कई अन्य कार्यों के लिए 3 ऑपरेटर कार्यरत हैं सभी पिछले कई वर्षों से एजेंसी के तहत बहाल किए गए हैं।

इधर एजेंसी बार बार डाटा एंट्री ऑपरेटर को टंकण परीक्षा के नाम पर मन माने कर्मियों को मानसिक एवं आर्थिक तनाव दे रहीं हैं। सभी ने बताया कि पूर्व से कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा को विस्तार किया जाए एवं टंकण परीक्षा को निरस्त किया जाए तभी सभी कार्य पर लौटेंगे। इधर हड़ताल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने दो एएनएम की ड्यूटी लगाई हैं तथा मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं दवा वितरण कार्य सुचारू रूप से चालू रखा हैं। आपकों बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने से रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा का आनलाइन वितरण समेत कार्यालय के अन्य कागजी सेवा ठप्प पड़ी है।

 

मशरक छपरा एस एच 90 जर्जर सड़क 70 करोड़ में बनना हुई शुरु, सांसद महाराजगंज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक से छपरा जाने वाली एस एच 90 जो बेहद ही जर्जर हालत में पड़ी हुई थी वह अब लगभग-लगभग 70 करोड़ रुपए में बनना शुरू हो चुकी है इसकी जानकारी महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि मशरक से छपरा तक 40 किलोमीटर की एस एच 90 सड़क जो जर्जर हो चुकी थी और स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को उनके सामने लाया था। जिस पर उनके द्वारा पहल करते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया गया जो अब बनना भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी हैं। आपकों बता दें कि मशरक से जिलामुख्यालय छपरा जाने के लिए मुख्य सड़क हैं एस एच 90 जो जर्जर हालत में हो गयी थी।

यह भी पढ़े

यूपी के गाजीपुर में बस में लगी आग, पांच जिंदा जले;  सीएम ने लिया संज्ञान

प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित 

सीवान में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर मारी गोली

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

कनक ज्वेलर्स के स्वामी स्वर्ण व्यवसायी मृत्युंजय बाबू उर्फ बच्चा बाबू का हुआ निधन 

 उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों को किया स्थानांतरण  

कई वर्षों से फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!