मशरक की खबरें : बाइक से निकलें दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के पास अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौद डाला जिसमें इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र सेराज अंसारी की मौत हो गई और तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी 21 वर्षीय पुत्र सैयद अली गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। स्थानीय गोपालवाड़ी गांव निवासी आर्मी जवान संजय सिंह और चरिहारा गांव निवासी रंजन सिंह ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर इसुआपुर की तरफ जा रहें थे कि विपरीत दिशा में छपरा की तरफ सामने से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने दोनों को रौद डाला जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर थाना पुलिस जमादार मुकेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि दोनों बकरी खरीदने का काम करते हैं , वहीं लाई चूड़ा लेकर रिश्तेदारी में देने जा रहे थे जहां देकर बकरी खरीदने के लिए क्षेत्र में जातें । मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मौके से पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटनास्थल पर ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया वहीं बालू लदे ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
कार बाइक की टक्कर में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सहाजितपुर मुख्य मार्ग पर मशरक के चमरिया गांव के पास अनियंत्रित चार चक्का और बाइक की टक्कर में दो घायल हो गए। घायलों में साहिल पट्टी गांव निवासी नंद किशोर पांडेय और डुमरी गांव निवासी अनुराग ओझा हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। मौके पर इमरजेंसी 112 की टीम ने बताया कि चार चक्का कार और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने को बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के स्टेशन रोड में जदयू नेता दिलीप कुशवाहा के आवास परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी। मौके पर बैठक में बनियापुर विधानसभा प्रभारी नन्द किशोर राय और प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने को कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आगामी 20 जनवरी को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता को लेकर बैठक आयोजित की गयी हैं। मौके पर दिलीप कुशवाहा, चन्द्रमा सिंह,मनोज सिंह,गौतम ओझा,मीरा देवी, अमरजीत मांझी, पप्पू सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की और कहा कि यह कार्यक्रम एनडीए के संगठन को और मजबूत करेगा।
उन्होंने सम्मेलन के लिए सभी पंचायत से कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया। प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से ही जुट जाएं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए की ताकत को प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर है। बनियापुर विधानसभा प्रभारी नन्द किशोर राय ने कहा कि बनियापुर विधानसभा से काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मिठाई दुकान की खिड़की उखाड़ चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चांद कुदरिया पंचायत के चालीस आरडी बाजार पर रामजी दास की मिठाई दुकान का खिड़की का लोहे का रड उखाड़ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने की घटना शनिवार की सुबह सामने आई है। चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह आस पास के लोगों के द्वारा जानकारी देने पर हुई। मौके पर पहुंची इमरजेंसी 112 और थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित मिठाई दुकानदार रामजी दास ने बताया जीविका के तहत लोन लेकर मिठाई की दुकान खोली गई है। देखा कि दुकान में खिड़की का रड उखाड़ चोरी की गयी हैं चोरों के द्वारा टीवी, बैट्री,नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ली गई है। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मांझी समेत अन्य ग्रामीणो ने बताया कि बाजार पर लगातार चोरी की घटनाए हो रहीं हैं। प्रशासन को इन घटनाओं का उद्भेदन कर रोक लगाना चाहिए। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं बाजार पर लगातार हो रही चोरी की घटना से इलाके के दुकानदारों में भय व्याप्त है।
आवास योजना में नाम जोड़ने में धांधली, जन सुराज अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सोनौली पंचायत समेत विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसका बीडीओ के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी जा रही है कि योजना में नाम जोड़ने में धांधली पर आरोप पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएंगी। वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष संतोष परमार ने बीडीओ पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा और बताया कि सोनौली पंचायत समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना में नाम जोड़ने में बिना रूपये लिए नाम नहीं जोड़ा जा रहा है वहीं सोनौली पंचायत में शौचालय के लिए दो हजार रुपए लिए बिना भुगतान नहीं हो रहा है। वहीं पहले से बने शौचालय में भी एक ही घरों में दो तीन लोगों को भुगतना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों के माध्यम से वैसे लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है जिनका नाम उक्त सूची के लिए नहीं हैं पर अवैध तरीके से वैसे लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल,एक कोमा में
मार्क जकरबर्ग ने कहा मोबाइल का दौर जल्द होगा खत्म
रघुनाथपुर में रेस्टोरेंट & पार्टी लॉन का ग्रांड ओपनिंग 20 जनवरी को
देश और दुनिया के इतिहास में 18 जनवरी
उत्तराखंड नहीं भोपाल की हैं महाकुंभ की ‘सुंदर साध्वी
बिहार STF का बड़ा एक्शन, पटना का बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा गिरफ्तार
कैमूर में जमीन विवाद में फायरिंग, अधिकारी के सामने मारी गोली
पूर्णिया के होटल में अवैध हथियार खरीद-बिक्री रैकेट का भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर समेत चार गिरफ्तार