मशरक की खबरें : पचखंडा गांव में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में दो युवक को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल पिलखी गांव निवासी पशुराम शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार और अनिल शर्मा का 26 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में जानकारी मिली कि घायल दोनों बाइक पर सवार होकर पानापुर गये थे वही वापस मशरक के रास्ते पिलखी गांव जा रहें थे कि बाइक दुर्घटना में दोनों घायल हो गए मौके पर इमरजेंसी 112 की टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मशरक में 3 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के लखनपुर के निर्माणाधीन लाइन होटल के करीब गशती में निकले थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोककर जांच पड़ताल के रोकना चाहा। तभी दिघवा दुबौली गोपालगंज की ओर से आ रहे उक्त बाइक सवार बाइक उसी दिशा में मोड़कर भागने लगा। थानाध्यक्ष ने आरक्षी बल की मदद से उसे पीछा कर खदेड़कर पकड़ा।
बाइक के हैंडल में एक झोला टंगा था जिसमे गमछा में लपेटकर रखे गए सामान को बाइक सवार नही दिखाना चाह रहा था। जब आरक्षी द्वारा झोला की जांच की गई तो उसमें गांजा मिला। फिर उसे बाइक और गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जब्त गांजा का वजन 3 किलो एक सौ दस ग्राम है।
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अनिल सिंह 52 वर्ष पिता स्व रविंद्र सिंह पकड़ी नरोतम , पानापुर का निवासी है। थानाध्यक्ष ने मादक पदार्थ रखने एवम खरीद बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को मंडल कारा भेजा।
सड़क किनारे कचरा फेक लगाई जा रहीं हैं आग,धुंआ से पर्यावरण पर असर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत में हर रोज निकलने वाले कचरे के निस्तारण का प्रबंध नहीं होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय के पास छपरा मशरक एस एच 90 के किनारे कचड़ा का भंडारण किया जा रहा है। वही 16 लाख रुपए से महीने का सफ़ाई टेंडर होने के बावजूद कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से खुलेआम कचड़ा में आग लगाने से चारों तरफ धुआ और हवा में प्रदूषण फैल रहा है वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदार के द्वारा कचरा प्रबंधन का बेहतर व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने से सांस की बीमारी और भी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। वही छपरा मशरक एस एच 90 पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पास खुलेआम कूड़ा फेका जा रहा है और खुलेआम आग के हवाले कूड़े को कर दिया जा रहा है। जिससे मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन समेत राहगीरों को परेशानी होती है।
आपकों बता दें कि नगर पंचायत में प्रतिदिन लगभग 10 टन कचड़ा निकलता है नगर पंचायत की आबादी 20 हजार हैं और यहां 16 वार्ड हैं। जिसमें साफ सफाई के लिए 16 लाख रुपए से निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है जिसमें कंपनी के द्वारा लगातार सफाई व्यवस्था में धांधली करते हुए 60 सफाई कर्मी के भरोसे व्यवस्था चल रही है। वही कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पंचायत में कोई स्थान चिन्हित न होने के कारण सफाई कर्मी कचरे को केन्द्रीय विद्यालय के पास मुख्य सड़क किनारे फेक दिया जाता है जिससे वहां हमेशा बदबू आती रहती है यहां से गुजरने वाले राहगीरों को नाक पर रूमाल रख जाना पड़ रहा है।
वही जब कचरे का ढेर बड़ा हो जाता है तो उसमें आग लगा दी जाती है। कचरों के ढ़ेर में लगीं आग से निकलता धुआ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है वही पर्यावरण को नुक़सान पहुचा रहा है।इसके बावजूद सफाई एजेंसी प्रतिदिन कचड़ा सड़क के किनारे फेक रहीं हैं और आग लगा रहीं हैं। वही सब कुछ जानते हुए भी नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। इस बारे में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि कचरे में प्लास्टिक आदि का मिश्रण रहता है जिसके जलनें से जहरीली धुआ निकलता है जो सांस की बीमारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन मनरेगा पीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
पटना SSP की क्राइम मीटिंग में थानेदारों को फटकार:जारी होगा शोकॉज नोटिस
महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में मचाई धूम