मशरक की खबरें : नल-जल योजना के लाभ से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत के वार्ड संख्या 4,8,9,10 और 11 में नल जल योजना फेल होने पर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टचार की वजह से सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह कर रहे थे।
मौके पर अजित पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, शिवनाथ सिंह, बिट्टू पाण्डेय, सुजीत कुमार, बड्डी तिवारी, नुरुल मिया, वसीम मिया, ईदमोहम्मद, नैमुदिन मिया, उमेश माँझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के वार्ड में नल जल योजना का कार्य सफलतलापूर्वक पूर्ण नहीं हुआ है। इसके कारण गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है।
दो वर्ष पूर्व यहां पर पानी का टंकी लगाया गया। साथ ही पाइप बिछाकर गांव में नल जल योजना से पानी की आपूर्ति शुरू की गई थी। पानी आपूर्ति शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पाइप लाइन में कोई खराबी आ गया। उसके बाद से गांव में नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है। नल जल योजना का टंकी महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
पानी आपूर्ति बंद रहने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या है। कई बार ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन को इससे अवगत कराया, लेकिन इस ओर कोई पहल नही की गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने घटिया कार्य कराया और अब सभी वार्ड पीएचडी के अधीन है जिससे यह समस्या बनी हुई है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर मशरक में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर पूर्व उप मुख्य मंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी मौके पर भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, मुन्ना पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,अखिलेंद्र सिंह,रौशन कुमार समेत अन्य शामिल हुए। मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील मोदी का बिहार में संगठन को मजबूत करने के अलावा राज्य में सुशासन की स्थापना में बड़ा योगदान रहा है। कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि उनका व्यक्तित्व आज भी बिहार के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिहार के विकास और देश के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद किया जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!
अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास का अपराधी गिरफ्तार
एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बर्थडे पार्टी में डांसर से की छेड़खानी, तो दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या