मशरक की खबरें : सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान आज, तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान को लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र में 31 मार्च को चुनाव की तैयारी चल रही है। प्रशासन की तरफ से मतदान को लेकर तैयारी चल रही है। इसके लिए मशरक में प्रखंड कार्यालय परिसर में एक बूथ सारण स्नातक निर्वाचन और अंचल कार्यालय परिसर में एक बूथ सारण शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाएं गये हैं।इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि मशरक प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय परिसर में एक एक बूथ बनाएं गये हैं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए टोटल मतदाता 121 हैं जिसमें पुरुष 111 और महिला वोटरों की संख्या 10 हैं।वही सारण स्नातक निर्वाचन के लिए टोटल मतदाता की संख्या 960 हैं जिसमें पुरुष 695 और महिला वोटरों की संख्या 265 हैं। मतदान बैलेट पेपर से होंगा। मतदान के लिए दो पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त रहेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे।
दहेज में 50 हजार नगदी की मांग पर विवाहिता को घर से निकाला , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में विवाहिता महिला को दहेज में 50 हजार रुपए नगद की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता मीरा कुमारी ने बताया कि उसके पति दहेज में 50 हजार नगदी की मांग के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए वही रूपये की मांग के लिए सास,ससुर और जेठानी बराबर मारपीट करते रहते हैं वही सभी ने गहना और सामान छीनकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वही मेरे भसुर मेरे आठ महीने की बेटी को जमीन पर पटक दिए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
बेन छपरा दलित टोला में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 5 घर जले
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बेन छपरा गांव के वार्ड -10 में गुरुवार को बिजली के शार्ट सर्किट से दलित टोला गांव में भीषण आग लग गई जिसमें 5 घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड पीड़ित की पहचान प्रभु राम, मिथलेश राम,मीना देवी,टीमल राम और सुदर्शन राम के रूप में हुई। घटना के बारे में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तेज धूप की वजह से सभी बच्चे और महिला लोग घरों में आराम कर रहे थे वही घर के बड़े लोग गेहूं की कटनी में लगें हुएं थें कि अचानक एक घर से बिजली के शार्ट सर्किट से आग की लपटें उठने लगी। जब तक घरों के लोग बाहर निकलते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने 5 घरों को जलाकर राख कर दिया। आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग से 5 घरों में रखा सभी सामान जलाकर राख कर दिया।
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद समर्थकों ने जुलूस के दौरान पेश की भाईचारे की मिसाल
क्या संसद में हंगामे और गतिरोध को मान्यता मिल चुकी है?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा,10 मई को मतदान व 13 मई को परिणाम।
भारत गर्मी हेतु संवेदनशील देशों में से एक है,कैसे?
अमरीश पुरी ने क्यों बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं करने दिया काम, खुद छोड़ दी थी सरकारी नौकरी
नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।