मशरक की खबरें : बंगरा में बाइक दुर्घटना में घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी अजय प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर मशरक से घर जा रहा था कि बंगरा गांव में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां भी घायल की स्थिति गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक के डुमरसन बाजार में जेनरल स्टोर की दुकान चलाता है वही वह अविवाहित और दो भाईयों में बड़ा हैं। शव का पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया जहा परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मशरक के युवक की एकमा में बाईक दुर्घटना में मौत, परिजनों में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के सोनौली गांव के दो युवक की एकमा में बाइक और ट्रैक्टर के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने एकमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। तो वहीं दूसरे युवक को छपरा सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मृत युवक सोनौली निवासी मुकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह के रूप में हुआ है। तो वही गंभीर रूप से घायल का पहचान सोनौली गांव निवासी छठु सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुआ है। मौके पर परिजनों ने बताया कि वे मनसाठ गांव में अपने फुआ के यहां गये थे वहीं से वापस आ रहें थे कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। वही घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख मशरक रवि प्रकाश सिंह मंटू, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने एकमा पहुंच थाना पुलिस की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
मशरक में किराना दुकान में करकट तोड़ नगदी समेत किराना सामान चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर अवस्थित किराना दुकान व सुधा पार्लर में दुकान के उपर का करकट तोड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। यदु मोड़ अवस्थित राजू किराना स्टोर व सुधा पार्लर के प्रोपराइटर उमेश साह ने बताया कि उनकी यदु मोड़ पर दुकान हैं।
दुकान पर बुधवार को जब खोलने पहुंचे तों दुकान खोल अंदर गये तों देखा कि दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था देखा कि दुकान के उपर लगा करकट तोड़ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोरों द्वारा 10 हजार नगदी और किराना दुकान का क़ीमती सामान 50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी,क्यों?
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में चला सदस्यता अभियान
रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन