मशरक के युवक की दिल्ली में अपराधियों के हमले के बाद इलाज के दौरान मौत

मशरक  की खबरें :  युवक की दिल्ली में अपराधियों के हमले के बाद इलाज के दौरान मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

परिजन एवम ग्रामीणों में पसरा मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक के सपही गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के 35 वर्षीय मुन्ना सिंह की मौत इलाज के दौरान एम्स में मंगलवार को होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों के मुताबिक मुन्ना सिंह गुड़गांव के मनेसर में बैरंग इंडिया प्राइवेट कंपनी में पिछले 9 वर्ष से काम करता था । 14 अक्टूबर को कंपनी से काम कर रात में लौटने के दौरान मनेसर के देवीलाल पार्क के पास अपराधियों ने पीछे से हमला कर जख्मी कर जेब 18 हजार नकद एवम मोबाई छीन पार्क में छोड़ भाग गए। जानकारी मिलने पर जीवन और मौत से जूझ रहे मुन्ना को स्थानीय पुलिस एवम कंपनी द्वारा एम्स में भर्ती कराया गया । जहां ऑपरेशन कर डॉक्टर निगरानी कर रहे थे लेकिन मंगलवार को मुन्ना जीवन की जंग हार गया। डॉक्टर मृत घोषित कर दिए। मौके पर दिल्ली में रह रहे मुन्ना के बड़े भाई बबलू एवम दिल्ली में रह रही पत्नी रिंकी देवी एवम 5 वर्षीय पुत्री आर्यन के साथ अस्पताल में रोते बिलखते पहुंच बदहवास है। मृतक का तीसरा भाई गुजरात रहता था । मशरक सपही में घर पर पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य खबर मिलते हीं परेशान हो दहाड़े मार रोने लगे। खबर सुनते ही आसपास के लोग के साथ शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह , मुखिया अनिल ठाकुर सहित अन्य पहुंच परिजनों को संभाल रहे है। अस्पताल से बुधवार को शव मिलने के बाद गांव लाया जाएगा।

 

मशरक के गांवों में छापेमारी में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग दो गांवों में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया और दो शराब धंधेबाज पुलिस बल को देख फरार हो गए। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बुधवार को बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ सिकटी भिखम चौधरी टोला गांव में पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज मुन्ना चौधरी पिता स्व दुखी चौधरी और मनोज चौधरी पिता हरख चौधरी फरार हो गए वही मौके पर 4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। धरमासती बाजार पर छापेमारी के दौरान पकड़ी गांव निवासी उपेन्द्र कुमार राय पिता द्वारिका राय को उनके जेनरल स्टोर के पास प्लास्टिक के बोरा में धान के खेत में छुपाकर रखा गया 8 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही शराब धंधेबाज उपेन्द्र कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वही गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा की आयोजित ,दी गई श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की दादी स्वर्गीय पार्वती कुअर की निधन की खबर सुनकर भाजपा मंडल मशरक के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन बुधवार को कर स्वर्गीय पार्वती कुंअर के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर नमन किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया, साथ ही साथ परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस शोक सभा में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री रामाशंकर मिश्रा शांडिल्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, भाजपा नेता गौतम ओझा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,भाजपा मंडल महामंत्री धीरज कुमार सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, संतोष कुमार पांडेय, भाजपा नेता राकेश सिंह महंत राकेश सिंह महंत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष स्वामीनाथ गिरी, सहित कई गणमान्य लोगों ने सम्मिलित होकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए नमन किया।

 

मशरक के एकावना गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम शुरू, भक्तों की उमड़ी भीड़

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में बुधवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत विधिवत जल बोझी और पूजा-अर्चना के बाद शुरू की गई। आचार्य वीरेंद्र ओझा, देवनारायण मिश्रा ने विधिवत मंत्रोचार से यजमान वरूण सिंह और धर्मपत्नी अर्चना सिंह की मौजूदगी में पहले कलशयात्रा निकाली गई जो घोघाड़ी नदी घाट से जलबोझी कर यज्ञमंडप पर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी। मौके पर आचार्य ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए और गांव की शांति व विश्व कल्याण के लिए दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी हैं। वही अखंड अष्टयाम की शुरुआत से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। मौके पर ग्रामीण भोला सिंह,फुलबाबू सिंह, रितेश सिंह, वरूण सिंह, अभय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच दो दिवसीय अखंड अष्टयाम में पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़े

बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?

बिहार में चार साल बाद चिता से उठ खड़ा हुआ दुष्कर्मी मुर्दा,कैसे?

बिहार में सास और बहू के बीच झगड़े का एक अजीब मामला क्या है?

विद्युत विभाग का एक कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!