मशरक  की खबरें :   अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी से आईटी मास्टर की डिग्री लेकर अजय ने क्षेत्र का नाम रौशन किया

मशरक  की खबरें :   अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी से आईटी मास्टर की डिग्री लेकर अजय ने क्षेत्र का नाम रौशन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

डिग्री की उपाधि वित मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण ने देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली चकिया गाँव निवासी अजय सिंह के पुत्र गोविन्द सिंह ने सिम्बोसीस अंतर्राष्ट्रीय डीमेड यूनिवर्सिटी पूणे से आईटी के क्षेत्र में मास्टर डिग्री लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।

यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 10 दिसम्बर को केन्द्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण के द्वारा डिग्री की उपाधि दी गयी और विश्व की बिग 4 कंपनी इंग्लैंड में ई एंड वाई ग्लोबल में नियुक्त हुआ।खबर मिलते ही गाँव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।

गोविन्द के मामा मशरक निवासी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि बचपन से ही काफी होनहार था मेरा भगिना। प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया से करने के बाद अपने परिवार के साथ असम के तिनसुकिया चला गया । वही से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया ।

मशरक के लाल की सफलता पर विधायक केदारनाथ सिंह, शिक्षक पप्पू बाबा, सारण हैंड बाॅल के जिला सचिव संजय कुमार सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामना दी

 

 

मशरक के यदु मोड़ पर शराब के साथ एक शख्स गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच 73 पर यदु मोड़ पर थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक शख्स को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस यदु मोड़ पर पुलिस बल की मदद से फरदहिया गांव निवासी मुन्ना कुमार शर्मा पिता रामबालक शर्मा को एक पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

विधुत टीम ने  छापेमारी कर दो पर प्राथमिकी दर्ज कराई

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जिले से गठित विद्युत चोरी रोकने के लिए टीम ने छापेमारी करते हुए दो विधुत चोरी कर रहे उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगातें हुएं प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में कनीय विधुत अभियंता अभिषेक कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले से गठित जांच टीम में सहायक विद्युत अभियंता एस टीएफ विधुत आपूर्ति ओम प्रकाश कुमार की अगुवाई में मशरक गांव में छापेमारी में सत्येन्द्र सिंह पिता रामबहादुर सिंह के कनेक्शन में मीटर हटा विद्युत उपयोग करते पाया गया जिस पर 98587 रूपया जुर्माना लगाया गया वही चरिहारा बाजार पर नंद कुमार प्रसाद पिता विंध्याचल प्रसाद को मीटर हटा विधुत उपयोग करते पाया गया जिसमें 34069 रूपया का जुर्माना लगाया गया वही दोनों उपभोक्ताओं पर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

 

 

दहेज़ के लिए जली जख्मी विवाहिता की पटना पीएमसीएच में मौत, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में दहेज़ के लिए विवाहिता को जलाकर जख्मी हालत में इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो जाने का मामला सोमवार को सामने आया है। मामले में मृतक विवाहिता की मां पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी दयावती देवी पति सुरेश महतो ने बताया कि उसकी बेटी राखी देवी की शादी वर्ष 2022 के ही जून महीने के 8 तारीख को बड़े ही धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के हसापीर गांव निवासी अमरजीत महतो पिता स्व लाल बाबू महतो से हुई। शादी में उसके द्वारा बेटी को दहेज में मांग अनुसार सब कुछ दी गई वही शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज में सामानों की तरह तरह की मांग को लेकर उसे परेशान किया जाने लगा।वही जब बेटी की विदाई करने के लिए बोला जाता था तों मारपीट कर भगा दिया जाता था।इसी बीच पता चला कि उसकी बेटी गैस पर चाय बनाने के दौरान जलकर जख्मी हालत में हैं जब वह वहां पहुंची तो देखा कि वह जख्मी हालत में उसी तरह से पड़ी है और कोई भी इलाज नहीं करा रहा है आनन फानन में बेटी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पति, सास,ननद को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

मशरक में चाय की दुकान के आड़ में शराब बेचते दुकानदार गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के भिकटी दानी ब्रहम स्थान बाजार पर चाय की दुकान की आड़ में शराब बेच रहे दुकानदार को थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार ने दल बल के साथ पहुंच छापेमारी कर चाय दुकानदार को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर जमादार विपिन कुमार की अगुवाई में पुलिस बल में चाय की दुकान में शराब बेच रहे भगवान महतो पिता स्व बासदेव महंतों को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

देश भाजपा मुक्त नहीं होगा, 2025 में बिहार जरूर जदयू मुक्त होगा–सुशील मोदी

लड़की से की शादी, फिर दस हजार में आर्केस्ट्रा में बेच दिया

बाइक सवार जीजा-साला दोनों की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!