मशरक की खबरें : विश्व ओलंपिक एवम वर्ल्ड हैंडबॉल डे पर प्रतियोगिता के साथ केक काट किया सेलिब्रेट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक में खिलाड़ियों ने वर्ल्ड ओलंपिक एवम हैंडबॉल डे एक साथ सेलिब्रेट किया। सारण जिला हैंडबॉल संघ ने मशरक एवम बनियापुर के खेल मैदान में केक काट विश्व हैंडबॉल डे मनाया। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में 5 दर्जन से अधिक खिलाड़ी खेल मैदान में पहुंचे।
जहा समारोह पूर्वक कार्यक्रम मनाया गया। प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल के साथ जिला हैंडबॉल सचिव खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह , नेशनल हैंडबॉल रेफरी रितेश कुमार सिंह ने केक काटा। जबकि बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी में विद्यालय की प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, जीतेश तिवारी के साथ प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने केक काटा। मशरक में बालक बालिका हैंडबॉल मैत्री मैच का आयोजन हुआ ।
जिसमे शामिल सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार एवम प्रतीक चिह्न केक दिया गया। जिला सचिव ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आज के दिन सभी को यह प्रण करने की आवश्यकता है कि अनुशासित रह खेल को मनोरंजन के साथ कैरियर एवम रोजगार के लिए आत्मसात करेंगे। खेल अभ्यास में निरंतरता काफी आवश्यक है।
मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह , आदित्य कुमार , गणेश कुमार सिंह, डब्ल्यू पंडित , शिवम कुमार , युवराज , निधि कुमारी , आरती कुमारी , खुशी कुमारी , अलीशा , दूजा सहित अन्य थे।
महिला के साथ की गयी अभद्र व्यवहार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बेनछपरा गाँव में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मनोकामना सिंह की पत्नी रेखा देवी द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें कहा गया है कि 18 जून को रात्रि 9 बजे के करीब अपने दरवाजे पर टहल रही थी।
इस दौरान घर के सामने चंचल कुमार सिंह के दरवाजे पर करीब 10 की संख्या में बैठे लोगों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर विरोध जताने गए आर्मी मैन मेरे पति के साथ मारपीट की गयी। इस दौरान मेरे पति की चैन और घर में घुस कर बक्से से कई कागजात निकल लिए गए।
इस मामले में चंचल कुमार सिंह उनके भाई अजीत कुमार सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। थाना में बिलम्ब से आवेदन देने का कारण स्थानीय स्तर पर समझौता का प्रयास किया जाना बताया गया है।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री के सरकारी विमान का नाम है एयर इंडिया वन।
PM मोदी का Air India One उड़ता किला है,कैसे?
मशरक में जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी गयी
भगवानपुर हाट की खबरें – नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज