मशरक की खबरें : मतदान केन्द्रों का सामान्य पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर, सोनौली और खजुरी में मतदान केन्द्रों का सामान्य पर्यवेक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी प्रियंका रानी, बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया जा सकें। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार व डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है।
क्रिकेट खेलने के दौरान बैट से मारपीट, दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के शास्त्री टोला गांव में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान बैट से मारपीट कर दो को जख्मी करने का मामला सामने आया है। मामले में शास्त्री टोला गांव निवासी आशीष तिवारी पिता इंद्रजीत तिवारी ने बताया कि गांव में फिल्ड में किक्रेट मैच में मनीष तिवारी बैट से मारपीट कर घायल कर दिया वहीं बचाने आए चचेरे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में घायलों का इलाज हुआ वहीं न्याय के लिए थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।
लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर सहायक बीएलओ के प्रतिनियुक्ति को एक दिवसीय प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों पर सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति को लेकर बैठक व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे सहायक बीएलओ को वोटर लिस्ट, मतदाता पर्ची और निर्वाचन 2024 का बैनर उपलब्ध कराया गया। वहीं सहायक बीएलओ को मुख्य रूप से निर्देश दिया गया कि 25 मई को अपने अपने बूथो पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहकर छूटे हुए मतदाताओं की पर्ची बूथ पर उपलब्ध कराए। मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, विनय कुमार, अरुण कुमार पाठक उर्फ बिक्की बाबा, जीपीएस अशोक कुमार, रहमत अली मंसूरी समेत अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने सिग्रीवाल के पक्ष में कमल पर मांगा वोट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के कोड़राव गांव में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ग्रामीण चौपाल में भाग लेकर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में वोट मांगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को ग्रामीणों के बीच रखा और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मत देकर भारी मतो से विजयी बनानें की अपील की। मौके पर ग्रामीण चौपाल की अध्यक्षता पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह ने किया वहीं मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने किया। वही आगत अतिथियों का प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर रंजन कुमार सिंह, सुनील सिंह, नंदन बाबा, रविरंजन सिंह मंटू, राकेश महथ समेत अन्य मौजूद रहें।
पति की चाची ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम गांव में बुधवार को पति के चाची ने पत्नी को घर में घुसने के दौरान पत्नी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। मामले में किरण कुमारी पति मुकेश महंतों गांव सिकटी भिखम ने बताया कि वह जब गाव आती है तों बिना किसी कारण के चिन्ता देवी जो पति की चाची हैं गाली ग्लौज करने लगती है और घर में घुसने में मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरक में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी।
यह भी पढ़े
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की बाइक के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुंगेर में युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लेकर हथियार समेत निकली महिला सिपाही गायब; लापता होने से मचा हड़कंप
सिसवन की खबरें :लोकसभा चुनाव में सिसवन में 117 बूथ पर होंगे मतदान