मशरक की खबरें : पुलिस ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ फास किया नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत के बड़ी मुसहर टोली गांव में थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में एएलटीएफ प्रभारी छविनाथ यादव और सुशील कुमार सिंह दल बल के साथ शामिल रहें। मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वह अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मात्रा में महुआ फास और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री और भंडारण गैरकानूनी है जिसको लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि पुलिस का सहयोग करें किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना उन्हें दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएंगी।
बंदर के आतंक से मचा हड़कंप,आधा दर्जन को किया जख्मी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग गांवों में बंदर के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बंदर के हमलें से आधा दर्जन लोगों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जख्मी में पदुमपुर गांव की आरवी कुमारी 8 वर्ष ,पिता रवि कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, मनोरमा कुमारी, प्रभावती देवी, अभिषेक कुमार,अंश कुमार, अल्का कुमारी और तख्त टोला गांव निवासी राजेश कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज सीएचसी मशरक में चिकित्सक ने किया और सभी को एंटी रैबिज इंजेक्शन दिया गया। वहीं बन विभाग के रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता से बात होने पर सिपाही राहुल कुमार को पिंजरे की व्यवस्था करने की आदेश दिया और पकड़कर दूसरी जगह छोड़ने का आदेश दिया।
महावीर चौक पर कार और पिक अप की टक्कर, कोई हताहत नहीं
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक पर कार और पिक अप की टक्कर हो गई जिसमें कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार सवार बाल बाल बच गए। घटना के बारे में बताया गया कि कार गोपालगंज की तरफ जा रही थी और पिक अप छपरा की तरफ जा रहा था कि महावीर चौक पर सड़क जाम की वजह से दोनों में टक्कर हो गई। हालांकि घटना में जान माल की हानि नहीं हुई।
मशरक में सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से जाम की समस्या
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक बाजार को तीन हाइवे सिवान शीतलपुर एसएच-73 व छपरा मशरक एस एच 90 और एन एच 227 ए राम जानकी पथ क्रॉस करती है। तीनों हाइवे मशरक बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौंक और महावीर चौक पर मिलती है। तीनों हाइवे से हर रोज हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। वही तीनों हाईवे पर गाड़ियों का काफी दबाव होने के कारण जाम लगना स्वभाविक है। लेकिन इस महाजाम का मुख्य कारण सड़क किनारे लगी फुटपाथी दुकाने, अतिक्रमण, सड़क के किनारे वाहनों का पार्किंग तथा सड़क पर बनी बस स्टैंड है जो कहीं से नियमानुकुल नहीं है। वहीं लोग यातायात के नियमों को भुलाकर यत्र तत्र गाड़ियां लगा कर खरीदारी करने लगते हैं।
जिस पर पुलिस प्रशासन को कारवाई करनी चाहिए। जबकि थाना पुलिस को ऑनलाइन फाइन करने के लिए मशीन मिली है। वहीं दुकानदार सड़क किनारे बने सोलिग और नाले को पूरी तरह अतिक्रमण कर रखे हैं, ठेला और खोमचा वाले अपनी दुकान तो सड़क पर ही सजाये बैठते हैं। ऑटो वालों का तो जवाब ही नहीं है साहब। उन्हें लाख मना कीजिये लेकिन वे तो अपना ऑटो सड़क पर ही लगाएंगे।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि हनुमानगंज से लखनपुर तक सड़कों पर अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों पर कब्जे से चौड़ी सड़क पतली हो गयी है। सारी समस्या का समाधान अतिक्रमण हटाने से हो जाएगा। वहीं शुभ नारायण सिंह ने बताया कि अतिक्रमण का सबसे बुरा हाल स्टेशन रोड और महाराणा प्रताप से महावीर चौंक से थाना चौंक और बंगरा व डुमरसन बाजार का है।
इस रोड के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण चौड़ी यह सड़क गली बन गयी है। वाहन तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत है। शिव कुमार यादव और अशोक यादव अजनबी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रत्येक महीने चलनी चाहिए और नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना लगाए। पुलिस को चाहिए कि सड़क किनारे बाजार क्षेत्र में लगें वाहनों पर जुर्माना भी लगाएं।
यह भी पढ़े
यमुनागढ़ छठ घाट पर जागरूकता कैंप आयोजित कर रैयतों को किया गया जागरूक
भेल्दी में सर्प डंस से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गांजा की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार जप्त