मशरक की खबरें – अनियंत्रित ट्रक ने मिनी ट्रक में मारा टक्कर, चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने मिनी ट्रक में टक्कर मार फरार हो गया जिसमें मिनी ट्रक चालक को गंभीर हालत में घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौंक निवासी स्व कमला सिंह का 50 वर्षीय पुत्र मदन सिंह के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायल चालक ने बताया कि वह रिश्तेदारी में तिलक समारोह में शामिल होने गोपालगंज जिले के महमदपुर गया था वहीं से वापस लौट रहा था कि सामने से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया वही वह मिनी ट्रक में ही फस गया
, मौके पर पहुंची इमरजेंसी 112 की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
मशरक के खजुरी में अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला और घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहा घायल की पहचान खजुरी गांव निवासी शिव शंकर शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी आरधावती देवी और बाइक सवार सिरसा जलालपुर गांव निवासी स्व तुलसी राम का 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में वृद्ध महिला के परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला दरवाजे पर खड़ी थी कि अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी वही बाइक सवार को भी मामूली रूप से घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।जहा वृद्ध महिला को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
दलित काॅलोनी के रास्ते पर दबंग ने जमाया कब्जा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में सरकार के द्वारा भूमिहीन दलित परिवार को दी गई जमीन पर बने कालोनी के मुख्य सड़क पर दबंग शख्स के द्वारा नीव खोद कब्जा जमाने का मामला सामने आया।
मामले में भूमिहीन पर्चा धारी 30 परिवारों ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा मकान बनाने को 3 डिसीमील जमीन पर्चा पर दिया गया जिस पर सभी परिवार का मकान बना हुआ है उसी में एक दबंग के द्वारा सरकारी सड़क जो सभी पर्चा धारी के आने जाने का हैं उसी पर नीव खोद मकान बनाया जा हैं जिसको रोकने पर मारपीट की गयी।
सभी परिवारो ने बताया कि यदि सड़क बंद हो जाएगा तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पीड़ित परिवार के द्वारा सीओ और मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
Train Accident: प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी मानी जा रही हादसे का कारण,क्यों?
श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया
Raghunathpur: 16वें राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में मिनी ने जीता स्वर्ण
Train Accident:अपने तय समय से ट्रैक पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस
बिहार के 12 जिले लू की चपेट में, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत