अपराध नियंत्रण और कर्तव्य विफलता को लेकर मसरख थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर अपराध नियंत्रण व कर्तव्य विफलता के लिए पुलिस निरीक्षक अजय कुमार थानाध्यक्ष मसरख थाना को लाइन क्लोज करने के लिए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उप- महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा को अनुशंसा भेजी गईं थी।
पुलिस उप- महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के अनुमादनोपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस निरीक्षक अजय कुमार थानाध्यक्ष मसरख थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया गया है और विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : रामचंद्रपुर गांव से शराब बरामद
मशरक के दो युवकों की गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल
मौसम का बिगड़ा तेवर बिहार में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
फाइलेरिया रोधी दवा से वंचित लाभार्थियों को मॉप-अप राउंड के दौरान खिलायी जायेगी दवा
भारत-ईयू इस वर्ष मुक्त व्यापार के लिया समझौता करेंगे