पूर्व मुखिया प्रत्याशी के निधन पर उमड़ा जन सैलाब
अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के महुआरी पंचायत से पूर्व मुखिया के चुनाव मैं अपनी एक अलग छवि बनाने वाले समाजसेवी पकड़ी बँगाली गांव निवासी बब्लू शर्मा एक हफ्ता पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे, जहां 3 दिन पहले मंदिर प्रांगण में उनकी मौत हो गई।
इसकी खबर मिलते ही पूरे पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोग उनकी स्वच्छ छवि को लेकर यह मानने को तैयार नहीं थे कि मां का दर्शन करने बबलू जाएंगे और वहीं पर उनकी आखिरी यात्रा के साथ मौत हो जाएगी।
इधर आज अहले सुबह जैसे ही बबलू शर्मा का शव पकड़ी बंगाली गांव में पहुंचा तो पूरे क्षेत्र के लोग पहुंच कर परिवार के साथ यह भी रोने लगे। किसी को यह नही लग रहा था कि बबलू जैसे मिलनसार व्यक्ति की इस तरह मौत हो जाएगी।
उसके बाद धीरे धीरे ग्रामीणों की संख्या बढ़ती गयी, जब रिश्तेदार आ गए तो अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अकोपुर, झुनापूर, उखई, बिंदुसार,बरहनी, सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण एकजुट होकर बबलू के शव को बारी बारी कंधा देते हुए शमशान घाट तक गए। बबलू के अंतिम यात्रा किसी विधायक या मंत्री से कम नही था। ग्रामीणों का भीड़ ही बता रहा था कि बबलू कितने मिलनसार व्यक्ति थे।
बबलू पकड़ी मोड़ पर दुकान चलाने के साथ विभिन्न पूजा समिति से जुड़ कर समाजिक कार्य कराने में हमेशा आगे रहते थे। उनके अंतिम यात्रा में महुआरी पँचायत के सरपंच प्रतिनिधि ब्याश कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुबाष कुमार सिंह, बुलेट सिंह, अनिल साह,जीवन यादव, लक्ष्मण यादव,शत्रुघ्न यादव, प्रमोद यादव,राजकुमार यादव,दिलिप कुशवाहा, संजय कुशवाहा, योगेंद्र राम,रॉयल बाबा उर्फ पांडेय, विकाश कुशवाहा,इमरान अली,मिनहाज अंसारी, बबलू अंसारी, सोहेल खान सहित अन्य ग्रामीण नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
यह भी पढ़े
सावन माह में करें यह उपाय, आपके जीवन में धन एवं ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति
रामनगर कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल को 1वर्ष पूरा होने पर हुआ अभिनंदन
राम नगर पालिका में बजट पत्रावली गायब कर हुआ करोड़ों का वारा न्यारा
जिले में 30 जुलाई तक चलेगा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा: