उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमरा छठ व्रतियो का जनशैलाब
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर जो सारण जिला के गडखा प्रखंड अंतर्गत कोठिया-नरांव मे है ।यहा चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण कर अपने घर लौटे।
हलाकि जिन लोगो के मन्नत पूर्ण हुए थे वे सूर्यमंदिर पर एक दिन पूर्व खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना किए और अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए 3 बजे के बाद से व्रतियो का आगमन शुरू हो गया और चार बजे के बाद से छठ व्रतियो का सूर्य कुण्ड मे प्रवेश शुर हो गया।
जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर अर्घ्य अर्पित किया। व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए।मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था।ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तो की शैलाब उमर परी है।कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था।
यह भी पढ़े
PoK के शारदा पीठ में 73 साल बाद गूंजे मंत्र,कैसे?
पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शो रूम का उद्घाटन
सिर्फ धन से स्वस्थ्य नहीं रह सकते -शकीलुर
मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें–मुर्तजा.