MasterChef India 7 winner Nayanjyoti Saikia: असम के नयनज्योति सैकिया (Nayanjyoti Saikia) मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर बन गए है. नयनज्योति ने अपने डिशेज से जजेस की जमकर तारीफ बटोरी. उन्हें शुरू से ही कुकिंग का शौक था, लेकिन उनके पिता को ये पसन्द नहीं था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर उनके पिता उनके कुकिंग के खिलाफ क्यों थे.
नयनज्योति ने कही ये बात
मास्टरशेफ इंडिया 7 की ट्राफी तिनसुकिया असम के नयनज्योति ने अपने नाम कर ली. उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये इनाम मिले. ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में नयन ने बताया कि, शुरू में उनके शेफ बनने के खिलाफ उनका परिवार था. वो बताते है, मैं बहुत कम उम्र से खाना बना रहा हूं. मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अपने माता-पिता से कहा था कि मैं इसके बाद होटल मैनेजमेंट करूंगा. लेकिन उनके माता-पिता नहीं माने, लेकिन उन्होंने अपने जुनून को जिंदा रखा.
मेरे पिता हमेशा मुझसे खफा रहते थे…
नयनज्योति ने आगे बताया, मेरे पिता हमेशा मुझसे खफा रहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कुकिंग में मैं अपना समय बर्बाद कर रहा हूं. मेरे माता-पिता हमेशा मेरे लिए एक सरकारी नौकरी चाहते थे. लेकिन अब जब मैंने शो जीत लिया है, तो वे मेरी उपलब्धियों से बहुत खुश और गौरवान्वित है. बता दें कि शो जीतने के बाद अब उनका प्लान खुद का रेस्टोरेंट खोले.
नयनज्योति ने कहा-सपने के सच होने जैसा है
मास्टरशेफ इंडिया 7 जीतने के बाद नयनज्योति सैकिया ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मास्टरशेफ इंडिया में भाग ले पाऊंगा. फाइनली मैंने शो जीत लिया. शो में भाग लेना मेरा सपना था और मैंने न केवल इसमें भाग लिया बल्कि शो जीता भी. मुझे लगता है कि यह एक सपने के सच होने जैसा है.