MasterChef India 7 winner Nayanjyoti Saikia: 13 हफ्तों के दिलचस्प एपिसोड के बाद मास्टरशेफ इंडिया को इस सीजन का विनर मिल गया. असम के नयनज्योति सैकिया (Nayanjyoti Saikia) सबको पीछे छोड़ते हुए मास्टरशेफ ट्राफी अपने नाम कर लिया. ट्राफी के साथ-साथ उन्हें 25 लाख रुपये भी बतौर इनाम में मिला. ये ट्राफी उन्हें दिग्गज शेफ संजीव कपूर ने दिया.
नयनज्योति बने मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर
मास्टरशेफ इंडिया 7 के ग्रैंड फिनाले में महाराष्ट्र से सुवर्णा बागुल, असम से शांता सरमाह और नयनज्योति सैकिया पहुंचे थे. फिनाले एपिसोड में तीनों फाइनलिस्ट को “सिग्नेचर थ्री-कोर्स मील चैलेंज” दिया था. इसमें नयनज्योति की रेसिपी ने सारे जजेस का दिल जीत लिया. उनके खाने में जजेस को स्वाद और इनोवेशन दोनों देखने को मिला. ग्रैंड फिनाले में तीनों फाइनलिस्ट को शेफ रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा के अलावा दिग्गज शेफ संजीव कपूर ने जज किया.
25 लाख का क्या करेंगे नयनज्योति
नयनज्योति सैकिया मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर बने. जबकि शांता फर्स्ट रनर-अप औऱ सुवर्णा सेकेंड रनर-अप रही. दोनों को 5-5 5 लाख रुपये का चेक मिला. वहीं, पिकविला से बातचीत में नयन ने बताया कि वो जीते हुए रकम से क्या करेंगे. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि भविष्य में मैं अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहता हूं ताकि दुनिया के सामने नॉर्थईस्ट के व्यंजन पेश कर सकूं. मुझे इसके लिए एक बड़ी रकम की जरूरत है, इसलिए जीतने वाली राशि तब मददगार होगी.
नयनज्योति सैकिया ने कहा-सपने के सच होने जैसा है
मास्टरशेफ इंडिया 7 जीतने के बाद नयनज्योति सैकिया ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मास्टरशेफ इंडिया में भाग ले पाऊंगा. फाइनली मैंने शो जीत लिया. शो में भाग लेना मेरा सपना था और मैंने न केवल इसमें भाग लिया बल्कि शो जीता भी. मुझे लगता है कि यह एक सपने के सच होने जैसा है.