काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुकान आवंटन का फर्जी विज्ञापन देने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में फर्जी तरीके से दुकान आवंटन करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड महेंद्र प्रजापति को पुलिस ने बुधवार की शाम बांसफाटक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने नाम से कॉरिडोर में दुकान बुक कराने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
शिवदासपुर निवासी महेंद्र ने बताया कि उसी ने सबसे पहले कॉरिडोर में फर्जीवाड़ा कर दुकान बुक कराने की बात कही थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने की कोशिश की और डीएम के नाम नकली सर्टिफिकेट बनवाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। कई ग्राहकों ने तो डील भी फाइनल कर दी थी, उसे बस एडवांस पैसे ही देने थे।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। महेंद्र के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पकड़ने वालों में दशाश्वमेध थाना की टीम में उप निरीक्षक मधुकर सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम सिंह और विपिन कुमार शामिल रहे।
बता दें, 22 सितंबर को वाराणसी के प्रॉपर्टी डीलर शशिकांत ने अपने फेसबुक पेज से एक विज्ञापन पोस्ट किया। इसमें बताया गया था कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में बन रहे कॉरिडोर में कॉरपोरट दुकान संख्या 24, 38 और 41 की बिक्री शुरू हो गई है। ये दुकानें महेंद्र प्रजापति के ही नाम पर थीं।
वहीं इसका सर्टिफिकेट भी श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के लेटर पैड पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा के हस्ताक्षर से जारी किया गया था। यह सर्टिफिकेट दिखाकर उसने अपने दो प्रॉपर्टी डीलर दोस्तों को मूर्ख बनाया और उनसे फेसबुक पर ऐसा पोस्ट करवा दिया।