माता बैष्णव देवी को गुफा से बाहर निकाल नगर भ्रमण कराया गया
माता रानी के नगर भ्रमण के दौरान हजारो श्रद्धालुओ की उमरी भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
.
सारण जिला के अमनौर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बैष्णव देवी गुफा मंदिर से शनिवार दसमी तिथि को माता रानी को गुफा से बाहर निकाल नगर भ्रमण कराया गया।माता रानी को पारम्परिक तरीको से फूल से सजी डोली पर रख हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ घुमाया गया।माता रानी के दर्शन के लिए दूर दूर से भारी संख्या मेंश्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।श्रद्धालुओं डोली को कंधा देने के लिए आतुर थे।
डोली के आगे महिलाओ कन्याओ सर पर लड्डू मिष्ठान की टोकरी लिए चल रही थी। महिलाओं डीजे के धुन पर नाचते गाते आगे बढ़ रही थी।माता रानी की जय ,जय माता दी जय माता दी कि जय जय कार से पूरा अमनौर बाजार गुंजयमान हो रहा था।माता रानी के स्वागत में लोग अपने अपने दरवाजे के पास रंगोली बना दिप प्रज्वलित कर माता रानी को दूर से आरती करती नजर आई।मन्दिर परिसर से शोभायात्रा पूरा अमनौर बाजार में निकाल उन्हें भर्मण कराया गया।
इसके पश्चात गुफा में प्रवेश कराकर माता रानी को अद्भुत श्रृंगार किया गया।आचार्यो के मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर सवा किण्टल लड्डू से भोग लगाया गया।
नगर भ्रमण के दौरान थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी के नेतृत्व में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस चौकन्ना दिखा। इस मौके पर संस्थापक मेघनाथ प्रसाद बिजय शर्मा अशोक कुशवाहा बिनोद प्रसाद आचार्य बीरेंद्र तिवारी उमा तिवारी समेत हजारो श्रद्धालु भक्त शामिल थे।
यह भी पढ़े
बाबा सिद्दीकी चुनाव के बाद पैतृक गांव आने वाले थे!
भाजपा सांसद रूढ़ी ने दिवगंत मुखिया पति के घर जाकर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया
सिसवन की खबरें : पहले से निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार होगा मूर्ति का विसर्जन
बिहार में पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, दशहरा के अगले दिन बड़ी वारदात
घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
हाजीपुर के रावण वध में उमड़ी भारी भीड़, बना था लंकापति का 55 फीट ऊंचा पुतला
डाक व्यवस्था जनमानस के लिए जीवन रेखा है,कैसे?
पराली जलने से रोकने को तैनात की गईं 26 केंद्रीय टीम
सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी
हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
शहरीकरण के असर का अध्ययन करने के लिए होगा सम्मेलन