“माता जगमातो देवी जी की दसवी पुण्य तिथि सादगी से मनी “

“माता जगमातो देवी जी की दसवी पुण्य तिथि सादगी से मनी ”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लौह माता जगमातो देवी जी की 10 वी पुण्य तिथि पर  शनिवार को उनकी स्मृति में उनके पैत्रिक गाँव नंदा मुड़ा, सिसवन मे बनाई गयी मातृ मंदिर मे उनकी आदम कद प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना विद्वान आचार्यो द्वारा की गयी।  हमेशा की तरह सांसद कविता सिंह और जदयू नेता अजय सिंह सहित उनके सभी परिवार जनो की समर्पित भक्ति भावना द्वारा रुद्राभिषेक सहित अन्य सभी आस्था पूर्ण विधि विधानों के अनुसार माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी।

हालाँकि खराब मौसम और कोरोना काल की वजह उक्त अवसर पर उनके चाहने वाले ज्यादा की संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज नही करा पाए लेकिन माता जी की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए सिवान जिले के अलग अलग सभी प्रखंडो मे सांसद प्रतिनिधियों के नेतृत्व उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित् कर माता जी को श्रद्धाञ्जली दी गयी जिसके अवसर पर शुभचिंतक, समर्थक, सहयोगी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुष्प अर्पित किये।

संस्था के सचिव अरविंद आनंद ने बताया की इस पुनित अवसर पर संस्था के संरक्षक सांसद कविता सिंह और अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा प्रदान करने वाले सिवान डाईट अस्पताल और सदर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, एंबुलेंस कर्मी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ को कोरोना कर्म वीर सम्मान से सम्मानित किया गया, इस संदर्भ मे सभी सम्मान पत्र सिवान के चिकित्सा पदाधिकारी को प्रदान किया गया जिसको उनके द्वारा उक्त सभी लोगो को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर वृक्षा रोपण कर माता जी की पुण्य तिथि को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। मौके पर माता जी को चाहने वाले,स्थानीय ग्रामीण जनता सहित पारिवारिक सदस्य उपस्थित होकर माता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।

यह भी पढ़े

बाराबंकी की खबरें :  सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही

डब्ल्यूजेएआई दिल्ली एनसीआर चैप्टर का गठन, रिफाकत हुसैन बने अध्यक्ष तो पंकज प्रसून महासचिव

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

देश के अमीर मंदिर, जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!