गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के मौके पर गणित मेला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हरिया के प्रांगण में महान गणितज्ञ रामानुजन जयंती पर गणित मेला का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर सबका ध्यान आकृष्ट किया.इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम जानकी मठ के मठाधीश और विद्यालय के संरक्षक श्रीभगवान दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।
गणितज्ञ रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया- बहनों ने गणित के भिन्न-भिन्न मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। मॉडल का निरीक्षण विद्यालय के सचिव अनिल कुमार मिश्र, सदस्य शैलेश कुमार और शिक्षा विभाग के बीपीएम अजीत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से किया। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से उत्साहवर्धन के लिए सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में आचार्य धुवजी साह, रघुनाथ प्रसाद,अरुण कुमार मिश्र,राकेश शुक्ल, श्रीकांत भारती, ममता कुमारी, सविता सिंह, चिंता देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चितरंजन सिंह श्रीनिवास रामानुजन जी के गणानीय क्षेत्र में किए गये खोज एवं योगदान पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार कर भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया। पसचिव अनिल कुमार मिश्र ने गणित की महत्ता और उसके अध्ययन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि अगर गणित पिछड़ेगा तो विज्ञान पिछड़ेगा, विज्ञान पिछड़ेगा तो टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी। अगर टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी तो देश पिछड़ जाएगा। इसलिए उन्होंने बच्चों से गणित के अध्ययन को लेकर गंभीर रहने की बात कही।
वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा चंदा कुमारी, अंशिका कुमारी, अराधना कुमारी, निशा कुमारी एवं नौवीं कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी, लक्की कुमारी,आदित्या कुमारी, छात्र प्रियांशु कुमार, आदित्य कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सुधांशु कुमार, अभिजीत कुमार आदि को बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मेडल से पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन
अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग
औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद
सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे
कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली