मैट्रिक सेंटअप की हुई समारोहपूर्वक विदाई *समारोह में भावुक हुए कोचिंग के बच्चें
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया के भारतीय आदर्श शिक्षण केंद्र भदायं के मैट्रिक सेंटअप बच्चों की विदाई समारोह पूर्वक की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा को शिक्षकों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में ख़ुद को स्थापित करने के लिए हर इंसान को पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपने कार्यों को सम्पादित करने की ज़रूरत है।
कठिन परिश्रम से ही भविष्य बनते हैं।सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। आपके लगन और मेहनत से ही इसे पाना सम्भव है । आपकी सफलता ही समाज में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करती है। वहीं कोचिंग के निदेशक विनय कुमार सिंह ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने हुनर से ख़ुद को ऐसे स्थापित करें कि जहां आप जायें दुनिया पलकें बिछाए दोनों हाथों को खोलकर आपका स्वागत करे।
जो आप हासिल करते हैं वो सिर्फ़ आपका ही रिज़ल्ट नहीं होता, अपितु आपसे जुड़े उन सारे लोगों का होता है जिन्होंने आपको संवारने के लिए कार्य किया है। आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपसे जुड़े हर इंसान को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने की।जबकि संचालन योगेंद्र सिंह ने किया। मौके पर सुरेंद्र सिंह,मिथिलेश कुमार, राजू यादव, संजय कुमार, सुमित कुमार, ओमप्रकाश सिंह,वीरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। विदाई के दौरान बच्चे भावुक नजर आये।
यह भी पढ़े
श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां तारा देवी की पूजा
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल