जयंती पर याद आए कौमी एकता के जननायक मौलाना मजहरुल हक साहब
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बैरिस्टर मौलाना मजहरुल हक साहेब की 155वीं जयंती राजकीय उत्सव के रूप में मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव जनाब ज़फर अहमद ग़नी ने मौलाना साहब की राजनीतिक एवं आजादी की लड़ाई में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि मौलाना साहब के पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। सचिव महोदय ने मौलाना साहब को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उन्हें आपसी एकता व शांति का प्रतीक बताया। उन्होंने चंपारण सत्याग्रह के दौरान मौलाना साहब की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और उन्हें हिदू-मुस्लिम सछ्वावना के लिए मिसाल कायम करने वाला कहा।
पिछली सरकारों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मौलाना की जयंती जयंती पर ही मौलाना मजहरुल हक साहब को याद करती है तथा तरह-तरह की वादे पूरी करने का आश्वासन देती है। इसके बाद भूल जाती है। मंच संचालन प्रो. अबुल हायल साहब ने किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इदरीस आलम, प्रो. जीतेन्द्र वर्मा. प्रो. अशोक कुमार प्रियंब्द. प्रो. अब्दुल कलाम साहब प्रो. ज़फर इक़बाल. तारीक ज़फर ग़नी एवं इस दौरान कई उपस्थित गणमान्य लोगों ने मौलाना मजहरुल हक साहब की जीवनी व स्वतंत्रता में उनके अविस्मरणीय योगदान को सराहा।
यह भी पढ़े
महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गयी
शराब से मौत के मामले में मुआवजा देने पर सरकार अपना रही दोहरी नीति … महाचंद्र
गणित मेले में उभरकर सामने आयीं बच्चों की प्रतिभाएं
Raghunathpur: एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में तीन थानो की पुलिस मिलकर खोज रही है शराब.दियारा इलाको में जबरदस्त छापेमारी
सिधवलिया की खबरें : कृषि मंत्री को ज्ञापन देते विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव
यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार