संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट में धूमधाम से मनायी मौलाना मज़हरूल हक़ की जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
मौलाना मज़हरूल हक़ की 155 वीं जयंती जिले के बड़हरिया के संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज ,बड़हरिया जो की मौलाना मज़हरूल हक़ साहब के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है, के प्रांगण में धूमधाम के साथ उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी।
इस मौके पर सीवान के धरोहर के आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा लेते हुए एक पौधा लगाने व सबको शिक्षित कर समाज को बचाने की बात की गयी। इस जयंती समारोह मे बीसीए एवं बीबीए के सभी खंडों के छात्रों ने उनकी जैसी शिक्षा ग्रहण कर सीवान का नाम पूरे विश्व में रौशन करने का प्रण लिया। साथ ही,उन्होंने मजहरूल हक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
इस मौके पर निदेशक ईं आलोक कुमार , सचिव प्रो रामावतार यादव, प्राचार्या श्रीमति पिंकी कुमारी, उप-निदेशक ईं फैयाज आलम , प्रो राजेश राम, प्रो बृजेश कुमार पर्वत, प्रो० विकास कुमार,प्रो कुंदन सिंह, मो आमिर हमजा, शैलेश कुमार मिश्र, मुर्तुजा अली, अजितयादव , हरेंद्र यादव, मनंजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुमिता कुमारी, बीरबल गिरी , बसंत कुमार, सुनयना देवी,माया देवी सहित सैकडों छात्र- छात्रा उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
नार्थ लखीमपुर में सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
शिक्षिका के श्राद्धकर्म में पहुंचकर शिक्षक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर ने पंजाब को 6 रनों से हराया, किया सेमीफाइनल में प्रवेश
जिला से आई टीम ने मशरक में नल जल योजना की किया जांच
श्रीनिवास रामानुजन् को क्यों ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ और ‘संख्याओं का जादूगर’ कहा जाता है?