खुशियों बीच हज पर रवाना हुए मौलाना नूरुद्दीन एवं उनकी पत्नी
एमएलसी अफाक अहमद अंसारी ने अंग वस्त्र एवं माला पहना किया विदा
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर अंसारी टोला निवासी सेवानिवृत शिक्षक मौलाना नूरुद्दीन अंसारी एवं
उनकी पत्नी अख्तरी खातून शुक्रवार के शाम हज के यात्रा पर रवाना हुए । इस अवसर पर मौलाना नूरुद्दीन अंसारी के चेहरे पर स्पष्ट रूप से हज पर जाने की खुशी दिख रहा था । आंखो में आंसू लिए मौलाना नूरुद्दीन अंसारी अपनी बेगम के साथ पटना हज भवन केलिए प्रखंड मुख्यालय बाजार से शुभचिंतकों से विदा होकर प्रस्थान किए ।
इस अवसर पर एमएलसी अफाक अहमद अंसारी ने उनके हज यात्रा को सफल होने की कामना के साथ विदा किया तथा मुल्क के खैरियत के लिय कामना करने की मांग की । मौलाना नूरुद्दीन अंसारी ने बताया कि अल्लाह के दरबार में उनकी फरियाद कबूल हो गई है । हज पर जाने की अनुमति पत्र मिलने पर पूरे परिवार में खुशियां है । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हज पर जाने की व्यवस्था की गई है ।
वहां पहुंच कर राष्ट्र की सलामती एवं विकास के लिए दुआ करेंगे । उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी को खुशनशीब बताया कि उन्हें हज पर जाने का मौका मिला है । उन्होंने बताया कि 19 जून को गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमान अरब देश के जद्दा के लिए उड़ान भरेगा । इससे पहले 17 जून
को ही पटना स्थित हज भवन में पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है । जहां से 18 जून को सभी प्रकिया पूरा होने पर गया पहुंचा दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि उनका एवं उनकी पत्नी
का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण सिवान स्थित गौसुलबारा अरबी कालेज सिवान में हो गया है । इस अवसर पर एनएच एसडीओ रियाजुल हक अंसारी , सेवानिवृत बीईओ कमरुद्दीन अंसारी , मौलाना मजहर अंसारी , अब्दुल कादिर , सेराजुद्दीन अंसारी सहित अकलियत के अन्य लोगो ने विदा किया ।
यह भी पढ़े
ग्रामीणों के सक्रियता से राख होने से बचा मघरी गांव
ग्रामीणों के सक्रियता से राख होने से बचा मघरी गांव
अमनौर थाना में जनता दरबार आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा करेंगे,क्यों?