ऐप पर पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 69वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार पारी खेली। मयंक ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। यहां तक कि उन्होंने 83 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि जैसे ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा तो उनका सेलिब्रेशन शतक वाला था, क्योंकि उन्होंने अपना हेल्मेट निकाला था और बल्ले को भी हवा में लहराया था। इसके पीछे का कारण क्या है, ये जान लीजिए।
दरअसल, मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था। एसआरएच ने उन्हें मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन मयंक का बल्ला नहीं चला था। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में इस मैच से पहले तक कुल 9 पारियों में 200 से कम रन बनाए थे। एक बार वे अर्धशतक के करीब पहुंचे थे, लेकिन एक रन से चूक गए थे। इसके अलावा उनको चोट से गुजरना पड़ा, लेकिन सीजन के आखिरी लीग मैच में मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया और वे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर टूट कर पड़े।
Bengaluru weather update: बेंगलुरु से आई RCB के फैंस के लिए खुशखबरी, थम गई बारिश
मयंक अग्रवाल ने जैसे ही 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तो उन्होंने खुशी में अपना हेल्मेट निकाला और हाथ में बल्ला लेकर दोनों को हवा में लहराया। इस दौरान उनका सिर आसमान की तरफ था, जो दर्शा रहा था कि उनके लिए ये अर्धशतक किसी शतक से कम नहीं है, क्योंकि इस सीजन उनके बल्ले में वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अर्धशतक पर भी शतक वाला सेलिब्रेशन किया। इस मैच में उन्होंने 46 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए।